भारतीय निवेशक अब जल्द ही स्टैंडर्ड एवं पुअर-500 कंपनियों में निवेश कर पाएंगे। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत के अलावा ब्राजील, रूस और चीन यानी ब्रिक देशों के शेयर बाजारों में भी निवेश कर सकेंगे।
इन दोनों बाजारों में निवेश का विकल्प एस एंड पी सूचकांक का सेवा प्रभाग मुहैया करा रहा है। एस एंड पी के सूचकांक सेवा प्रभाग के प्रबंध निदेशक रॉबर्ट शेकोटको ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि हमने अपने पिछले अनुभवों में यह देखा कि जब बड़े बाजारों में कारोबारी माहौल अच्छा नहीं होता है तो उस समय सूचकांक आधारित उत्पाद अपने आप महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय बाजारों के लिए यह बात सटीक बैठती है। गौरतलब है कि एस एंड पी ने आईआईएसएल के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। आईआईएसएल क्रि सिल और एनएसई का संयुक्त उपक्रम है जो सूचकांक सेवाएं मुहैया कराता हैं।
शेकोटको ने कहा, ‘हम भारतीय परिसंपत्ति प्रंबंधन कंपनियों के साथ बातचीत पर विचार कर रहे हैं जो भारतीय निवेशकों को इसके बदले में सूचकांक आधरित उत्पाद उपलब्ध करा सकते हैं। ये उत्पाद एस एंड पी 500 सूचकांक या ब्रिक देशों के बाजार के सूचकांक या अन्य उत्पादों के आधार पर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हो सकते हैं।’
ईटीएफ एक पैसिव फंड है जिसके तहत कंपनियों की हैसियत केअनुसार इंडेक्स कंपनियों में निवेश किया जा सकता है। अनिश्चितता केसमय कंपनियों के बदले बाजार पर ध्यान देने के कारण कंपनियों को काफी सहायता मिलती है। अत: इस लिहाज से सूचकांक आधारित उत्पाद लोकप्रिय होते जा रहे हैं।
भारत की बेंचमार्क परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी इंडेक्स फंडों को बाजार में एनएसई के एस एंड पी सीएनएक्स 500 के आधार पर शुरू करने जा रही है। इन 500 कंपनियों के सूचकांक की हिस्सेदारी एनएसई के कुल बाजार पंजीकरण का 92 प्रतिशत होती है।
इन फंडों या ईटीएफ को विदेशी बाजारों में सूचीबध्द निवेशकों को दिया जा सकता है। भारतीय निवेशक विदेशी उत्पादों में समय-समय पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत निवेश कर सकते हैं।
कुछ समय पहले कई भारतीय फंड कंपनियों ने इन योजनाओं को बाजार में उतारा है और इन इंडेक्स आधारित फंडों को ऐसे निवेशकों को दिया जा सकता है जो अपने पोर्टफोलियों में विविधता लाना चाहते हैं।
एस एंड पी ने इंडेक्स से जुड़े कई उत्पाद जारी किए हैं जिनकी मांग बड़े स्तर पर है और शिकागो एक्सचेंज का वीआईएक्स उनमें से एक है।