Niva Bupa IPO: हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा अब दलाल स्ट्रीट पर दौड़ लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज (DRHP) दाखिल किए हैं।
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की योजना फ्रेश शेयर इश्यू कर 800 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाने की है। OFS के माध्यम से, बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई 320 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। निवा बूपा में इसकी लगभग 62.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, फेटल टोन एलएलपी 1,880 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। इसके पास कंपनी में 27.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी ने अभी इश्यू के प्राइस बैंड का खुलासा नहीं किया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स निवा बूपा आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू का रजिस्ट्रार हैं।
कंपनी का इरादा नए निर्गम से प्राप्त 625 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का इस्तेमाल अपने पूंजी आधार को बढ़ाने, शोधन क्षमता के स्तर को मजबूत करने के लिए करना है। इसके अतिरिक्त इसके एक हिस्सा का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा।
निवा बूपा एक हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट प्रोवाइडर है। बूपा सिंगापुर होल्डिंग पीटीई लिमिटेड और बूपा इन्वेस्टमेंट्स ओवरसीज लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं। पहले कंपनी को मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता था।