Niva Bupa Health Insurance IPO: प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस अब पब्लिक होने जा रही है। कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना आईपीओ के माध्यम से 2,200 करोड़ जुटाने की है। यह इश्यू 800 करोड़ के नए निर्गम (फ्रेश इश्यू) और 1,400 करोड़ के बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है।
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ गुरुवार, 7 नवंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार, 11 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले यानी बुधवार, 6 नवंबर को ही दांव लगाने के लिए खुल जाएगा। प्रमोटर बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई और वैश्विक निजी इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ के स्वामित्व वाली फेटल टोन एलएलपी क्रमशः 350 करोड़ रुपये और 1,050 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल में बेचेंगे।
सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ के शेयरों का आवंटन, मंगलवार 12 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर बुधवार, 13 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर गुरुवार, 14 नवंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।
गुरुग्राम स्थित इस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का उद्देश्य नई इश्यू से प्राप्त 800 करोड़ रुपये का उपयोग अपनी पूंजी आधार को मजबूत करने और सॉल्वेंसी लेवल को बनाए रखने हेतु निवेश करना है।
Also read: Upcoming IPO: 4 बड़े और 1 SME आईपीओ की एंट्री से संवत 2081 के पहले सप्ताह बाजार में बढ़ेगी हलचल
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं। KFin Technologies इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है।
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024 में 81.85 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले वित्त वर्ष के 12.5 करोड़ रुपये से काफी अधिक है, लेकिन इसी अवधि में ऑपरेटिंग लाभ 350.9 करोड़ रुपये से घटकर 188 करोड़ रुपये रह गया।