बुधवार के कारोबार के तहत शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों के सूचकांकों में तेजी रही।
हैंग सेंग 234 अंकों की तेजी के साथ 13902 के स्तर पर पहुंच गया। निक्केई 68 अंकों की बढ़त के साथ 8482 के स्तर पर पहुंच गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 44 अंकों की बढ़त के साथ 4577 के स्तर पर पहुंच गया। स्ट्रेट्स टाइम्स 28 अंक चढ़कर 1790 के स्तर पर पहुंच गया।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 8 अंक की मजबूती के साथ 1176 के स्तर पर पहुंच गया और शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 23 अंकों की तेजी के साथ 1887 के स्तर पर पहुंच गया।