facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं

निक्केई 40,000 के पार, जापान में तेजी क्यों? जानिए वजह

Japan Nikkei: इस तेजी को सेमीकंडक्टर से जुड़े शेयरों से मदद मिली, जिनमें टोक्यो इलेक्ट्रॉन और एडवांटेस्ट शामिल हैं।

Last Updated- March 04, 2024 | 10:42 PM IST
Stock Market

जापान के प्रमुख शेयर सूचकांक निक्केई 225 ने सोमवार को 40,000 का आंकड़ा पार किया। आईटी शेयरों में उछाल की वजह से इस सूचकांक में बड़ी तेजी दर्ज करने में मदद मिली है। निक्केई सूचकांक 0.7 प्रतिशत बढ़त के साथ 40,192.48 पर पहुंच गया। वहीं टॉपिक्स ने 2700 का आंकड़ा छूने और पिछले शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मामूली 0.1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की।

इस तेजी को सेमीकंडक्टर से जुड़े शेयरों से मदद मिली, जिनमें टोक्यो इलेक्ट्रॉन और एडवांटेस्ट शामिल हैं। इन दोनों शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी आई। यह तेजी पिछले शुक्रवार को अमेरिकी शेयरों में बड़ी तेजी के बाद आई है। पिछले सप्ताह चिप निर्माता एनवीडिया का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक एआई में लगातार वृद्धि से उत्साहित हैं, सेमीकंडक्टर खर्च बरकरार रहने की उम्मीद कर रहे हैं और विनिर्माण प्रक्रिया से जुड़ी जापानी कंपनियों को इसका फायदा मिलने की संभावना है।

रिकॉर्ड तेजी

निक्केई सूचकांक में बड़ी तेजी देखी जा रही है। इस सूचकांक ने पिछले महीने 34 वर्षों में पहली बार सर्वाधिक ऊंचा स्तर हासिल किया है। निक्केई पिछली बार 22 फरवरी को दिसंबर 1989 के अपने पिछले सर्वा​धिक ऊंचे स्तर से ऊपर बंद हुआ था।

ताजा तेजी के लिए मजबूत आय और जापान सरकार द्वारा पेश निवेशक-अनुकूल पहलों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। कॉरपोरेट प्रशासनिक सुधारों से आक​र्षित विदेशी निवेशकों की खरीदारी, कमजोर येन और छोटे निवेशकों के लिए निवेश योजना निप्पॉन इंडीविजुअल सेविंग्स अकाउंट (नीसा) ने भी निक्केई की तेजी में बड़ा योगदान दिया।

जेनएआई से ताकत

जेन एआई ने जापान को वैक​ल्पिक विनिर्माण देश के रूप में स्थापित किया है। ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफेक्चरिंग कंपनी कुमामोतो प्रांत में संयंत्रों की स्थापना कर रही है और जापान की नई सरकार समर्थित कंपनी रैपिडस ने घरेलू तौर पर आधुनिक चिप बनाने के लिए आईबीएम के साथ भागीदारी की है।

First Published - March 4, 2024 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट