facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

निक्केई 40,000 के पार, जापान में तेजी क्यों? जानिए वजह

Japan Nikkei: इस तेजी को सेमीकंडक्टर से जुड़े शेयरों से मदद मिली, जिनमें टोक्यो इलेक्ट्रॉन और एडवांटेस्ट शामिल हैं।

Last Updated- March 04, 2024 | 10:42 PM IST
Stock Market

जापान के प्रमुख शेयर सूचकांक निक्केई 225 ने सोमवार को 40,000 का आंकड़ा पार किया। आईटी शेयरों में उछाल की वजह से इस सूचकांक में बड़ी तेजी दर्ज करने में मदद मिली है। निक्केई सूचकांक 0.7 प्रतिशत बढ़त के साथ 40,192.48 पर पहुंच गया। वहीं टॉपिक्स ने 2700 का आंकड़ा छूने और पिछले शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मामूली 0.1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की।

इस तेजी को सेमीकंडक्टर से जुड़े शेयरों से मदद मिली, जिनमें टोक्यो इलेक्ट्रॉन और एडवांटेस्ट शामिल हैं। इन दोनों शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी आई। यह तेजी पिछले शुक्रवार को अमेरिकी शेयरों में बड़ी तेजी के बाद आई है। पिछले सप्ताह चिप निर्माता एनवीडिया का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक एआई में लगातार वृद्धि से उत्साहित हैं, सेमीकंडक्टर खर्च बरकरार रहने की उम्मीद कर रहे हैं और विनिर्माण प्रक्रिया से जुड़ी जापानी कंपनियों को इसका फायदा मिलने की संभावना है।

रिकॉर्ड तेजी

निक्केई सूचकांक में बड़ी तेजी देखी जा रही है। इस सूचकांक ने पिछले महीने 34 वर्षों में पहली बार सर्वाधिक ऊंचा स्तर हासिल किया है। निक्केई पिछली बार 22 फरवरी को दिसंबर 1989 के अपने पिछले सर्वा​धिक ऊंचे स्तर से ऊपर बंद हुआ था।

ताजा तेजी के लिए मजबूत आय और जापान सरकार द्वारा पेश निवेशक-अनुकूल पहलों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। कॉरपोरेट प्रशासनिक सुधारों से आक​र्षित विदेशी निवेशकों की खरीदारी, कमजोर येन और छोटे निवेशकों के लिए निवेश योजना निप्पॉन इंडीविजुअल सेविंग्स अकाउंट (नीसा) ने भी निक्केई की तेजी में बड़ा योगदान दिया।

जेनएआई से ताकत

जेन एआई ने जापान को वैक​ल्पिक विनिर्माण देश के रूप में स्थापित किया है। ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफेक्चरिंग कंपनी कुमामोतो प्रांत में संयंत्रों की स्थापना कर रही है और जापान की नई सरकार समर्थित कंपनी रैपिडस ने घरेलू तौर पर आधुनिक चिप बनाने के लिए आईबीएम के साथ भागीदारी की है।

First Published - March 4, 2024 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट