सभी बेंचमार्क सूचकांक और प्रमुख इंडेक्स शेयरों ने पिछले कुछ दिनों के निचले स्तर से आज जोरदार रिकवरी कर ली है। इसलिए अब यहां से ऊपर जाने के अवसर बेहद सीमित हैं।
4200 के भाव पर पीसीआर यानी पुल कॉल रेशियो 1.55 है जो सूचकांक को सपोर्ट मिलने का इशारा है। 4400 पर पीसीआर महज 0.38 है। यह गहरे रेसिस्टेंस का संकेत है।
एंजिल ब्रोकिंग के इक्विटी और डेरिवेटिव विश्लेषक सिध्दार्थ भामरे का कहना है कि यहां से निफ्टी के लिए ऊपर की ओर भविष्यवाणी करना बेहद मुश्किल है क्योंकि बाजार गुरुवार के सबसे निचले स्तर से 12.3 फीसदी की भरपाई कर चुका है।
पिछले दो दिनों में हुई यह रिकवरी शॉर्ट पोजीशन को कवर करने के चलते निर्मित हुई है लेकिन कोई लांग पोजीशन नहीं बनी है।
निफ्टी 100 से 150 अंकों और ऊपर जा सकता है। उसे 4400 के स्तर पर गहरा रेसिस्टेंस मिलता दिख रहा है। सिंगापुर शेयर बाजार में एसजीएक्स निफ्टी 4377 पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई 4237 पर बंद हुआ।
इस आधार पर कहा जा सकता है कि सोमवार को निफ्टी सशक्त शुरुआत कर सकता है। डेरिवेटिव क्षेत्र में हुआ एफआईआई कारोबार भी सीमित अपसाइड की हामी भरता है।
हालांकि पिछले कई दिनों से एफआईआई ने इंडेक्स फ्यूचर्स में शॉर्ट पोजिशन कवर की है। उन्होंने इंडेक्स फ्यूचर्स में पुट ऑप्शंस की खरीद के जरिए शॉर्ट बिल्ड अप की हेजिंग भी की है। इस सप्ताह एफआईआई शुध्द खरीददार बने रहे।
सितंबर सीरीज के चार दिन ही बाकी हैं। इसलिए निफ्टी अक्टूबर में रोलओवर पिछले माह के 59.8 लाख शेयरों की तुलना में बेहद अधिक 68 लाख शेयर है। हालांकि अगस्त फ्यूचर्स में रोलओवर सात अंक के प्रीमियम पर है जबकि वर्तमान रोलओवर 26 अंकों के प्रीमियम पर है।
यह बाजार के लिए अच्छा शगुन है। हां! यह भविष्यवाणी खासी मुश्किल है कि यह रोल्ड पोजीशन शॉर्ट है या लांग बिल्ड अप।
