facebookmetapixel

फरवरी में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में बढ़त

Last Updated- December 12, 2022 | 8:07 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में आम बजट के बाद से ही तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स (सरकारी बैंकों के प्रदर्शन की माप करने वाला) 5.6 फीसदी चढ़ा और इस तरह से इस महीने यह इंडेक्स 42 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी में इस महीने 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। 1 फरवरी को वित्त मंत्री ने ऐलान किया था कि कुछ सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण की सरकार की योजना है। तब से निवेशक पिटे हुए पीएसयू शेयरों की आक्रामकता से खरीद कर रहे हैं। बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक सबसे ज्यादा चढ़े हैं और इनमें इस महीने 70-70 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है क्योंंकि रॉयटर्स ने खबर दी थी कि निजीकरण वाले बैंकों की सूची तैयार हो गई है। पिछले साल के निचले स्तर से सुधार के दौरान पीएसयू बैंक शेयरों का प्रदर्शन लगातार कमजोर बना रहा। फंसे कर्ज में बढ़ोतरी और खराब वित्तीय स्थिति ने निवेशकों को इनसे दूर रखा। हालांकि बजट और भारतीय स्टेट बैंक के उम्मीद से बेहतर दिसंबर तिमाही के नतीजे से माहौल मेंं सुधार आया। हालांकि इस महीने की तेजी के बाद विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों को सतर्कता बरतनी चाहिए।    

First Published - February 18, 2021 | 9:09 PM IST

संबंधित पोस्ट