NFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने ‘नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड’ लॉन्च किया है। यह एक इक्विटी-ओरिएंटेड फंड है, जिसे कंपनी ने अपने वेल्थ एज और सिक्योर इन्वेस्ट प्लान के तहत शुरू किया है। फंड की शुरुआती कीमत (NAV) प्रति यूनिट ₹10 रखी गई है और इसकी सब्सक्रिप्शन विंडो 18 नवंबर से 24 नवंबर तक खुली रहेगी। कंपनी के अनुसार, लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में यह अपनी तरह का पहला ऐसा फंड है, जिसे भारत की कंजंप्शन ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए डिजाइन किया गया है। कंजंप्शन ग्रोथ को भारत की युवा आबादी (मिलेनियल्स और जेन-जी) से लगातार बूस्ट मिल रहा है।
ग्रोथ-ओरिएंटेड इक्विटी इन्वेस्टमेंट: यह फंड मुख्य रूप से उन शेयरों में निवेश करता है जो उभरते कंजंप्शन ट्रेंड और डिजिटल एडॉप्शन से जुड़े हैं।
भविष्य के लिए बनाया गया फंड: फंड हाउस का दावा है कि इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि निवेशक भारत की अगली पीढ़ी के उपभोक्ताओं से होने वाली मल्टी-ट्रिलियन डॉलर कंजंप्शन ग्रोथ में हिस्सा ले सकें।
Also Read: Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पार
नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड अपनी एसेट का 60–100% इक्विटी में और 0–40% मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स व अन्य विकल्पों में निवेश करेगा। इसलिए इसे एक हाई-रिस्क विकल्प माना गया है। इस फंड का फोकस ई-कॉमर्स, फिनटेक, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर सर्विसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट, टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर पर रहेगा। बीमा कंपनी के अनुसार, ये सभी सेक्टर भारत के कंजंप्शन इकोसिस्टम का हिस्सा हैं।
नेक्स्टजेन कंजंप्शन फंड एक एक्टिवली मैनेज फंड है। यह फंड निफ्टी इंडिया न्यू एज कंजंप्शन इंडेक्स को अपना बेंचमार्क मानता है, जिसने पिछले पांच वर्षों में 26.6% का सालाना रिटर्न दिया है। 31 अक्टूबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, बेंचमार्क इंडेक्स का प्रदर्शन निफ्टी 500 TRI और निफ्टी 50 TRI दोनों से बेहतर रहा है। यह फंड खास तौर पर उन कंपनियों में निवेश करता है जो युवा पीढ़ी द्वारा बढ़ती खपत से लाभ कमाने की अच्छी स्थिति में है।
बीमा कंपनी का कहना है कि यह नया फंड भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ और जनसंख्या से जुड़े अवसरों को पकड़ने के लिए बनाया गया है। भारत की औसत आयु 28.8 वर्ष है, लोगों की आय बढ़ रही है, शहर तेजी से बढ़ रहे हैं और जीएसटी 2.0 जैसी सरकारी नीतियां कंजप्शन पर आधारित ग्रोथ को मजबूत कर रही हैं।