समाचार

इंडिगो के वेंचर कैपिटल फंड को सेबी ने दी मंजूरी

एयरलाइन ने कहा है कि इंडिगो वेंचर्स ने निवेश-पूर्व गतिविधियां शुरू की हैं, जिनमें कुछ खास स्टार्टअप और उनके संस्थापकों के साथ जुड़ाव शामिल है।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- October 15, 2024 | 9:47 PM IST

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि उसके कॉरपोरेट वेंचर कैपिटल फंड ‘इंडिगो वेंचर्स’ (Indigo Ventures) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी प्राप्त कर ली है।

एयरलाइन ने कहा, ‘यह फंड उन स्टार्टअप में निवेश करेगा, जिनमें विमानन का कायाकल्प करने की क्षमता हो तथा जो प्री-सीरीज ए, सीरीज ए और सीरीज बी फंडिंग से जुड़ेंगे। इनमें नए जमाने की प्रौद्योगिकियों और विमानन क्षेत्र में समाधान पर काम कर रहे स्टार्टअप शामिल हैं।’

एयरलाइन ने कहा है कि इंडिगो वेंचर्स का निवेश अगले साल मार्च तक शुरू होने की संभावना है। यह फंड उन कंज्यूमर स्टार्टअप्स में भी निवेश करेगा, जिनका यात्रियों की यात्रा से संबंध है, जैसे यात्रा, जीवनशैली, आतिथ्य और परिवहन।

एयरलाइन ने कहा है कि इंडिगो वेंचर्स ने निवेश-पूर्व गतिविधियां शुरू की हैं, जिनमें कुछ खास स्टार्टअप और उनके संस्थापकों के साथ जुड़ाव शामिल है। उसने कहा है, ‘गोइंडिगोवेंचर्स डॉटकॉम को एक पोर्टल के रूप में स्थापित किया गया है, जिससे फंड के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है, जिसमें इसके निवेश सिद्धांत, संस्थापकों के लिए मुख्य मूल्यांकन प्रस्ताव और शासी संस्थाओं और उनकी सदस्यता के बारे में विवरण शामिल हैं।’

इंडिगो में मुख्य डिजिटल एवं सूचना अधिकारी नीतन चोपड़ा ने कहा, ‘इंडिगो वेंचर्स के साथ इस नई यात्रा पर निकलते हुए, हम विमानन और उससे परे नवाचार को बढ़ावा देने, आकांक्षाओं को पंख देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। स्टार्टअप को इंडिगो की गहन तकनीकी दक्षता और विविध भौगोलिक छाप का लाभ मिलेगा।’

First Published : October 15, 2024 | 9:46 PM IST