घरेलू सर्वर बनाने वाली कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है।
दस्तावेजों के अनुसार, IPO में 257 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रवर्तक- संजय लोढ़ा, विवेक लोढ़ा, नवीन लोढ़ा, नीरज लोढ़ा और अशोक बजाज ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 85 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जायेगी।
कंपनी IPO से पहले 51 करोड़ रुपये के नियोजन पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मूल निर्गम का आकार कम हो जाएगा। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि IPO का आकार 600-700 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।
कंपनी की परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 में 73 फीसदी बढ़कर 247.03 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 22.45 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे।