Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। सभी ऑटोमोटिव क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के दम पर कंपनी का मुनाफा Q4FY24 में 222 प्रतिशत बढ़ गया। मगर शानदार Q4 रिजल्ट के बाद, सोमवार को सुबह के सत्र में टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में, BSE और NSE दोनों पर कंपनी का शेयर टॉप लूजर के रूप में ट्रेड कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आज सुबह टाटा मोटर्स का शेयर गिरावट के साथ 1,005 रुपये पर खुला। कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटो के भीतर ऑटो दिग्गज का शेयर 9 फीसदी टूटकर 947.20 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय कंपनी का शेयर BSE पर 9.15 की गिरावट के साथ 951.05 पर ट्रेड कर रहा था।
शेयरों में गिरावट कंपनी द्वारा मजबूत तिमाही नतीजों के बावजूद कमजोर आउटलुक की घोषणा के बाद आई। जगुआर लैंड रोवर (JLR) के मांग आउटलुक पर, टाटा मोटर्स ने यूरोपीय संघ और ब्रिटेन जैसे कुछ बाजारों में दबाव देखा, जबकि उत्तरी अमेरिका में सुधार के संकेत दिख रहे हैं और चीन में मांग स्थिर बनी हुई है। कंपनी का वर्तमान ऑर्डर बुक लगभग 1,33,000 यूनिट्स का है, जो Q3FY24 में लगभग 150,000 यूनिट्स से कम है।
Also read: Stocks to watch on May 13: Tata Motors, ICICI Bank, BEML और JK Cement के शेयर आज निवेशकों की रडार पर
टाटा मोटर्स का अनुमान है कि FY2025 के लिए उसकी ब्याज और कर पूर्व आय (एबिटा) मार्जिन FY2024 के समान, लगभग 8.5 प्रतिशत के भीतर रहेगी।
सभी ऑटोमोटिव क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन के दम पर कंपनी का मुनाफा Q4FY24 में 222 प्रतिशत बढ़कर 17,407.2 करोड़ रुपये हो गया। इसका कुल रेवेन्यू 14.3 प्रतिशत बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने FY24 के लिए 6 रुपये प्रति साधारण शेयर और 6.20 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का डिविडेंड का प्रस्ताव रखा है।