facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

NEFT ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन, 10 साल में 700 फीसदी की ग्रोथ

16 दिसंबर 2019 को NEFT सिस्टम की सुविधा 24 घंटे चालू रहने का ऐलान किया था, जबकि 14 दिसंबर 2020 को RTGS सिस्टम के लिए यह सुविधा लागू करने की घोषणा की गई थी।

Last Updated- March 02, 2024 | 8:51 AM IST
Wealth management firms go beyond metros to tap post-Covid surge in demand

डिजिटल पेमेंट आ जाने के बाद से बैंक की लाइन में देर तक खड़े रहने की मुसीबत से छुटकारा मिल गया है। व्यापार से लेकर आम लेन-देन में भी डिजिटल ट्रांसैक्शन अब लोगों की पहली पसंद है।

इसी क्रम में बैंक ट्रांसैक्शन के एक मोड, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिए 29 फरवरी 2024 को जो भी ट्रांसैक्शन हुए, उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। दरअसर, रिजर्व बैंक ने बताया कि 29 फरवरी 2024 को NEFT के कुल 4.10 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए।

इसी के साथ बीते 10 सालों के आंकड़ो पर आरबीआई ने बताया कि 2014-2023 के दौरान NEFT और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम में वॉल्यूम के हिसाब से क्रमशः 700 पर्सेट और 200 पर्सेट की ग्रोथ हुई, जबकि वैल्यू के हिसाब से यह ग्रोथ क्रमशः 670 पर्सेट और 104 पर्सेट रही।

ये भी पढ़ें- कम दाम में सरकार दे रही है ट्रैक्टर खरीदने का मौका, बस करना होगा ये काम

बता दें, रिजर्व बैंक रिटेल और होलसेल पेमेंट को मैनेज करने के लिए NEFT और RTGS का प्रबंधन कर रहा है। 16 दिसंबर 2019 को NEFT सिस्टम की सुविधा 24 घंटे चालू रहने का ऐलान किया था, जबकि 14 दिसंबर 2020 को RTGS सिस्टम के लिए यह सुविधा लागू करने की घोषणा की गई थी।

कैसे काम करता है NEFT

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे बैचेस के जरिए ट्रांसफर होते हैं। NEFT के जरिए फंड इंसटैन्ट ट्रांसफर नहीं होता, बल्कि इसमें हर आधे घंटे में NEFT के लिए फंड ट्रांसफर बैच रिलीज होते हैं। इस प्रक्रिया से जितने भी लोग उस आधे घंटे के अंदर फंड ट्रांसफर करते हैं उनके पैसे एक बैंक से दूसरे बैंक में भेजे जाते हैं। आरबीआई द्वारा दिए गए आदेश के बाद से अब चौबीसो घंटे आप NEFT का उपयोग कर सकते हैं।

 

 

First Published - March 2, 2024 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट