facebookmetapixel
DARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्द

NEFT ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 4 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन, 10 साल में 700 फीसदी की ग्रोथ

16 दिसंबर 2019 को NEFT सिस्टम की सुविधा 24 घंटे चालू रहने का ऐलान किया था, जबकि 14 दिसंबर 2020 को RTGS सिस्टम के लिए यह सुविधा लागू करने की घोषणा की गई थी।

Last Updated- March 02, 2024 | 8:51 AM IST
Wealth management firms go beyond metros to tap post-Covid surge in demand

डिजिटल पेमेंट आ जाने के बाद से बैंक की लाइन में देर तक खड़े रहने की मुसीबत से छुटकारा मिल गया है। व्यापार से लेकर आम लेन-देन में भी डिजिटल ट्रांसैक्शन अब लोगों की पहली पसंद है।

इसी क्रम में बैंक ट्रांसैक्शन के एक मोड, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के जरिए 29 फरवरी 2024 को जो भी ट्रांसैक्शन हुए, उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। दरअसर, रिजर्व बैंक ने बताया कि 29 फरवरी 2024 को NEFT के कुल 4.10 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए।

इसी के साथ बीते 10 सालों के आंकड़ो पर आरबीआई ने बताया कि 2014-2023 के दौरान NEFT और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम में वॉल्यूम के हिसाब से क्रमशः 700 पर्सेट और 200 पर्सेट की ग्रोथ हुई, जबकि वैल्यू के हिसाब से यह ग्रोथ क्रमशः 670 पर्सेट और 104 पर्सेट रही।

ये भी पढ़ें- कम दाम में सरकार दे रही है ट्रैक्टर खरीदने का मौका, बस करना होगा ये काम

बता दें, रिजर्व बैंक रिटेल और होलसेल पेमेंट को मैनेज करने के लिए NEFT और RTGS का प्रबंधन कर रहा है। 16 दिसंबर 2019 को NEFT सिस्टम की सुविधा 24 घंटे चालू रहने का ऐलान किया था, जबकि 14 दिसंबर 2020 को RTGS सिस्टम के लिए यह सुविधा लागू करने की घोषणा की गई थी।

कैसे काम करता है NEFT

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे बैचेस के जरिए ट्रांसफर होते हैं। NEFT के जरिए फंड इंसटैन्ट ट्रांसफर नहीं होता, बल्कि इसमें हर आधे घंटे में NEFT के लिए फंड ट्रांसफर बैच रिलीज होते हैं। इस प्रक्रिया से जितने भी लोग उस आधे घंटे के अंदर फंड ट्रांसफर करते हैं उनके पैसे एक बैंक से दूसरे बैंक में भेजे जाते हैं। आरबीआई द्वारा दिए गए आदेश के बाद से अब चौबीसो घंटे आप NEFT का उपयोग कर सकते हैं।

 

 

First Published - March 2, 2024 | 8:51 AM IST

संबंधित पोस्ट