बाजार

Navratna PSU का तोहफा: डिविडेंड का किया ऐलान, 2 साल में दिया 276% का जबरदस्त रिटर्न! जानें रिकॉर्ड डेट

HUDCO का शेयर आज बीएसई (BSE) पर ₹178.95 पर बंद हुआ, जिसमें 1.78% की गिरावट देखने को मिली।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 10, 2025 | 4:51 PM IST

अगर आप HUDCO के निवेशक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस से जुड़ी इस PSU नवरत्न कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 मार्च 2025 को हुई मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

HUDCO ने प्रति शेयर ₹1.05 (यानी 10.50%) का डिविडेंड देने की घोषणा की है। यह डिविडेंड ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर मिलेगा। हालांकि, इस पर टीडीएस (TDS – टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) कटेगा, जिसका मतलब है कि निवेशकों को टैक्स कटने के बाद की रकम मिलेगी।

कब मिलेगा डिविडेंड?

कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मार्च 2025 तय की है। यानी, जिन निवेशकों के पास 14 मार्च तक HUDCO के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि डिविडेंड का भुगतान घोषणा के 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

HUDCO के शेयरों का प्रदर्शन

HUDCO का शेयर आज बीएसई (BSE) पर ₹178.95 पर बंद हुआ, जिसमें 1.78% की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, पिछले एक साल में यह शेयर 11% गिर चुका है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने जबरदस्त रिटर्न दिया है।

अगर दो साल की बात करें तो HUDCO ने 276% का दमदार रिटर्न दिया है, जबकि तीन साल में यह 417% चढ़ चुका है। पांच साल में इस स्टॉक ने 578% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है।

HUDCO क्यों है खास?

HUDCO एक सरकारी नवरत्न कंपनी है, जो देश में हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग का काम करती है। सरकारी योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की मजबूती के चलते इस कंपनी की ग्रोथ संभावनाएं बेहतर मानी जाती हैं।

(डिस्क्लेमर: निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है।)

First Published : March 10, 2025 | 4:47 PM IST