facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

Navratna PSU ने Q3 नतीजों के साथ किया ₹4.25 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डे

कॉनकोर का प्रॉफिट ₹340.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹325.8 करोड़ से करीब 4.5% ज्यादा है।

Last Updated- January 31, 2025 | 6:27 AM IST
PSU Stock
Representative image

कॉनटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं, और इसके साथ ही शेयरधारकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली खबर भी दी है। कंपनी ने तीसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित करते हुए 85% यानी ₹4.25 प्रति शेयर की रकम देने का ऐलान किया है। अगर आप कंपनी के शेयर रखते हैं तो यह आपके लिए बड़ा फायदा साबित हो सकता है।

अब अगर बात करें कंपनी के परफॉर्मेंस की, तो इस तिमाही के नतीजे कुछ खास नहीं रहे, लेकिन हल्की-फुल्की बढ़त ज़रूर देखने को मिली। कॉनकोर का प्रॉफिट ₹340.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹325.8 करोड़ से करीब 4.5% ज्यादा है। हालांकि, कुल रेवेन्यू में हल्की गिरावट आई है और यह ₹2,208 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹2,211 करोड़ था।

लेकिन असली चिंता EBITDA को लेकर है, जहां 10% की गिरावट दर्ज की गई है। EBITDA अब ₹465 करोड़ पर आ गया है और इसका मार्जिन भी घटकर 21.1% रह गया है। इसका मतलब है कि कंपनी को अपने खर्चों पर थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत होगी।

डिविडेंड पाने का मौका न चूकें

अगर आप कॉनकोर के शेयरधारक हैं, तो 2 फरवरी, 2025 तक अपने शेयर होल्ड रखें, क्योंकि यही रिकॉर्ड डेट है। इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड का फायदा मिलेगा। इसके बाद शेयर खरीदने वालों को यह मौका नहीं मिलेगा।

ALSO READ: हर शेयर पर ₹50 डिविडेंड का तोहफा! मुनाफा गिरने के बीच Cement कंपनी ने किया ऐलान

डिविडेंड का भुगतान 18 फरवरी, 2025 से शुरू हो जाएगा और कंपनी इसे सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।

पिछले साल भी दिया था डिविडेंड

कॉनकोर का रिकॉर्ड डिविडेंड देने में शानदार रहा है। पिछले साल भी कंपनी ने नवंबर में ₹3.25 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इसके पहले सितंबर और अगस्त में ₹2-₹2 प्रति शेयर की घोषणा की थी, जबकि फरवरी में ₹4 प्रति शेयर का डिविडेंड मिला था।

First Published - January 31, 2025 | 6:27 AM IST

संबंधित पोस्ट