बाजार

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नंदीश शाह की सलाह, निफ्टी पर अपनाएं ‘बुल स्प्रेड’ की रणनीति

निफ्टी का अल्पकालिक रुझान तेजी का बना हुआ है क्योंकि यह अपने 5, 11 और 20 दिन के ईएमए से ऊपर है।

Published by
नन्दिश शाह   
Last Updated- September 27, 2024 | 7:17 AM IST

निफ्टी पर बुल स्प्रेड रणनीति

1) निफ्टी (03-अक्टूबर एक्सपायरी) 26200 को 140 रुपये पर खरीदें और साथ ही 26500 कॉल को 40 रुपये पर बेचें।

लॉट साइज़: 25

स्ट्रेटिजी की लागत: 100 रुपये (प्रति स्ट्रेटिजी 2,500 रुपये)
अधिकतम प्रॉफिट : 5,000 रुपये यदि निफ्टी 03 अक्टूबर की समाप्ति पर 26,500 रुपये या उससे ऊपर बंद होता है।

ब्रेकईवन पॉइंट: 26,300 रुपये
जोखिम पुरस्कार अनुपात: 1:2
अनुमानित मार्जिन आवश्यक: 13,000 रुपये

तर्क:

निफ्टी फ्यूचर्स में लंबा रोलओवर देखा जा रहा है, जहां हमने ओपन इंटरेस्ट में तेज वृद्धि देखी है, निफ्टी 0.81 प्रतिशत बढ़कर एक और नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी का अल्पकालिक रुझान तेजी का बना हुआ है क्योंकि यह अपने 5, 11 और 20 दिन के ईएमए से ऊपर है।

इसके अलावा मोमेंटम इंडिकेटर्स और ऑसिलेटर्स बढ़ते मोड में हैं और साप्ताहिक चार्ट पर 60 से ऊपर हैं, जो तेजी के रुझान का संकेत है। वहीं, निफ्टी विकल्पों में पुट राइटिंग 26000-26200 के स्तर पर देखी जा रही है।

(डिस्क्लेमर: नंदीश शाह एचडीएफसी सिक्योरिटीज में एक वरिष्ठ तकनीकी/डेरिवेटिव विश्लेषक हैं। व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)

First Published : September 27, 2024 | 7:11 AM IST