Buy or sell: शेयर बाजार में आज हल्की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों हरे निशान में खुले, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। बाजार में उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच, HDFC Securities के Nandish Shah ने एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) पर बुल स्प्रेड रणनीति अपनाने की सलाह दी है। यह रणनीति सीमित जोखिम के साथ अच्छे रिटर्न का मौका देती है।
इस रणनीति के तहत 26 दिसंबर एक्सपायरी वाले 145 कॉल ऑप्शन को ₹5.3 पर खरीदें और साथ ही 150 कॉल ऑप्शन को ₹3.15 पर बेचें। इस रणनीति में लॉट साइज 4462 है, और इसकी कुल लागत ₹9,594 (₹2.15 प्रति यूनिट) होगी। यदि एलएंडटी फाइनेंस का स्टॉक 26 दिसंबर को ₹150 या उससे ऊपर बंद होता है, तो अधिकतम मुनाफा ₹12,717 हो सकता है। इस रणनीति का ब्रेकइवन पॉइंट ₹147.15 है, और इसका रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो 1:33 है। इसे लागू करने के लिए लगभग ₹56,500 का मार्जिन चाहिए।
– रणनीति की कुल लागत: ₹2.15 (₹9,594 प्रति रणनीति)
– अधिकतम मुनाफा: ₹12,717 (अगर 26 दिसंबर को एलएंडटी फाइनेंस का स्टॉक ₹150 या उससे ऊपर बंद होता है)
– ब्रेकइवन पॉइंट: ₹147.15
– रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो: 1:33
– मार्जिन की जरूरत: लगभग ₹56,500
रणनीति का कारण:
यह रणनीति उन निवेशकों के लिए सही है, जो सीमित जोखिम के साथ एलएंडटी फाइनेंस के बढ़ते ट्रेंड का फायदा उठाना चाहते हैं।
*नोट- यह लेख एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक नंदिश शाह के विचारों पर आधारित है। यहां व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं।