facebookmetapixel
Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

HDFC Securities के Nandish Shah की सलाह: 26 दिसंबर एक्सपायरी के लिए L&T Fin में बुल स्प्रेड रणनीति अपनाएं

Buy or Sell: यदि एलएंडटी फाइनेंस का स्टॉक 26 दिसंबर को ₹150 या उससे ऊपर बंद होता है, तो अधिकतम मुनाफा ₹12,717 हो सकता है।

Last Updated- November 29, 2024 | 10:07 AM IST
Stock Market Today
Representative image

Buy or sell: शेयर बाजार में आज हल्की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों हरे निशान में खुले, जिससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा है। बाजार में उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच, HDFC Securities के Nandish Shah ने एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) पर बुल स्प्रेड रणनीति अपनाने की सलाह दी है। यह रणनीति सीमित जोखिम के साथ अच्छे रिटर्न का मौका देती है।

इस रणनीति के तहत 26 दिसंबर एक्सपायरी वाले 145 कॉल ऑप्शन को ₹5.3 पर खरीदें और साथ ही 150 कॉल ऑप्शन को ₹3.15 पर बेचें। इस रणनीति में लॉट साइज 4462 है, और इसकी कुल लागत ₹9,594 (₹2.15 प्रति यूनिट) होगी। यदि एलएंडटी फाइनेंस का स्टॉक 26 दिसंबर को ₹150 या उससे ऊपर बंद होता है, तो अधिकतम मुनाफा ₹12,717 हो सकता है। इस रणनीति का ब्रेकइवन पॉइंट ₹147.15 है, और इसका रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो 1:33 है। इसे लागू करने के लिए लगभग ₹56,500 का मार्जिन चाहिए।

– रणनीति की कुल लागत: ₹2.15 (₹9,594 प्रति रणनीति)
– अधिकतम मुनाफा: ₹12,717 (अगर 26 दिसंबर को एलएंडटी फाइनेंस का स्टॉक ₹150 या उससे ऊपर बंद होता है)
– ब्रेकइवन पॉइंट: ₹147.15
– रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो: 1:33
– मार्जिन की जरूरत: लगभग ₹56,500

रणनीति का कारण:

  • एलएंडटी फाइनेंस के फ्यूचर्स में 18% ओपन इंटरेस्ट बढ़ा है और कीमतों में 2.5% की तेजी देखी गई है।
  • शॉर्ट टर्म ट्रेंड मजबूत हुआ है, क्योंकि स्टॉक की कीमत 5, 11 और 20 दिनों के मूविंग एवरेज (EMA) से ऊपर बंद हुई है।
  • स्टॉक ने 1 अक्टूबर और 21 अक्टूबर 2024 के उच्चतम स्तरों को जोड़ने वाली डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन को तोड़ दिया है।
  • मनी फ्लो इंडेक्स (MFI) 60 से ऊपर है और स्टॉक में मजबूती का संकेत दे रहा है।

यह रणनीति उन निवेशकों के लिए सही है, जो सीमित जोखिम के साथ एलएंडटी फाइनेंस के बढ़ते ट्रेंड का फायदा उठाना चाहते हैं।

*नोट- यह लेख एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक नंदिश शाह के विचारों पर आधारित है। यहां व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं।

First Published - November 29, 2024 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट