facebookmetapixel
अगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

Mutual Funds: इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र पर म्युचुअल फंडों का बड़ा दांव

ऐक्टिव फंडों में एसबीआई फंड ने पिछले महीने ऑटोमोटिव ऑपरच्युनिटीज फंड पेश किया।

Last Updated- June 21, 2024 | 10:58 PM IST
Mutual funds industry adds 8.1 mn new investor accounts in Apr-May FY25, Mutual Fund उद्योग ने अप्रैल-मई में 81 लाख नए निवेशक खाते जोड़े

विभिन्न म्युचुअल फंड ऑटोमोटिव के क्षेत्र में योजनाएं पेश कर रहे हैं और इस तरह से इस क्षेत्र की तेजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के बढ़ते चलन से फायदा उठाने में जुट गए हैं। मिरे ऐसेट फंड सोमवार को निफ्टी ईवी और न्यू ऐज ऑटोमोटिव ईटीएफ उतार रहा है।

ग्रो के फंड ने भी ऐसे ही ईटीएफ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन जमा कराया है। ऐक्टिव फंडों में एसबीआई फंड ने पिछले महीने ऑटोमोटिव ऑपरच्युनिटीज फंड पेश किया।

मिरे ऐसेट फंड के मुताबिक बैटरी की घटती कीमतों और सरकार के जोर दिए जाने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का चलन और बढ़ने की उम्मीद है। इससे पूरी वैल्यू चेन में कंपनियों के लिए अवसर सामने आ रहे हैं। ईटीएफ असल में निफ्टी ईवी और न्यू एज ऑटोमोटिव इंडेक्स को ट्रैक करेंगे। इसे 30 मई, 2024 को शुरू किया गया था।

अभी इसमें 33 कंपनियां हैं और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का भारांक सबसे ज्यादा 9.69 फीसदी है। इसमें शामिल बजाज ऑटो और मारुति सुजूकी का भारांक 7.2-7.2 फीसदी है। इस इंडेक्स में ऑटोमोबाइल शेयरों के अलावा आईटी, केमिकल, कैपिटल गुड्स, तेल व गैस और उपभोक्ता सेवाओं से जुड़ी कंपनियों के शेयर भी शामिल हैं।

मिरे ऐसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के वाइस चेयरमैन व सीईओ स्वरूप आनंद मोहंती ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन और न्यू ऐज ऑटोमोटिव सेगमेंट पर केंद्रित भारत का पहला ईटीएफ पेश करने के साथ हमारा लक्ष्य निवेशकों को भविष्य की मोबिलिटी में भागीदारी का अहम मौका देने का है।

हमारा लक्ष्य लंबी अवधि में पूंजी में बढ़त के साथ ऑटोमोटिव सेक्टर के सतत विकास को सहारा देने का है। हाल के महीनों में वाहन शेयरों में तेजी आई है। पिछले तीन महीने में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 22 फीसदी उछला है जबकि 2024 में इसमें अब तक 36 फीसदी का इजाफा हुआ है।

First Published - June 21, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट