facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

Mutual Funds: इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र पर म्युचुअल फंडों का बड़ा दांव

ऐक्टिव फंडों में एसबीआई फंड ने पिछले महीने ऑटोमोटिव ऑपरच्युनिटीज फंड पेश किया।

Last Updated- June 21, 2024 | 10:58 PM IST
Mutual funds industry adds 8.1 mn new investor accounts in Apr-May FY25, Mutual Fund उद्योग ने अप्रैल-मई में 81 लाख नए निवेशक खाते जोड़े

विभिन्न म्युचुअल फंड ऑटोमोटिव के क्षेत्र में योजनाएं पेश कर रहे हैं और इस तरह से इस क्षेत्र की तेजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के बढ़ते चलन से फायदा उठाने में जुट गए हैं। मिरे ऐसेट फंड सोमवार को निफ्टी ईवी और न्यू ऐज ऑटोमोटिव ईटीएफ उतार रहा है।

ग्रो के फंड ने भी ऐसे ही ईटीएफ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन जमा कराया है। ऐक्टिव फंडों में एसबीआई फंड ने पिछले महीने ऑटोमोटिव ऑपरच्युनिटीज फंड पेश किया।

मिरे ऐसेट फंड के मुताबिक बैटरी की घटती कीमतों और सरकार के जोर दिए जाने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का चलन और बढ़ने की उम्मीद है। इससे पूरी वैल्यू चेन में कंपनियों के लिए अवसर सामने आ रहे हैं। ईटीएफ असल में निफ्टी ईवी और न्यू एज ऑटोमोटिव इंडेक्स को ट्रैक करेंगे। इसे 30 मई, 2024 को शुरू किया गया था।

अभी इसमें 33 कंपनियां हैं और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का भारांक सबसे ज्यादा 9.69 फीसदी है। इसमें शामिल बजाज ऑटो और मारुति सुजूकी का भारांक 7.2-7.2 फीसदी है। इस इंडेक्स में ऑटोमोबाइल शेयरों के अलावा आईटी, केमिकल, कैपिटल गुड्स, तेल व गैस और उपभोक्ता सेवाओं से जुड़ी कंपनियों के शेयर भी शामिल हैं।

मिरे ऐसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के वाइस चेयरमैन व सीईओ स्वरूप आनंद मोहंती ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन और न्यू ऐज ऑटोमोटिव सेगमेंट पर केंद्रित भारत का पहला ईटीएफ पेश करने के साथ हमारा लक्ष्य निवेशकों को भविष्य की मोबिलिटी में भागीदारी का अहम मौका देने का है।

हमारा लक्ष्य लंबी अवधि में पूंजी में बढ़त के साथ ऑटोमोटिव सेक्टर के सतत विकास को सहारा देने का है। हाल के महीनों में वाहन शेयरों में तेजी आई है। पिछले तीन महीने में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 22 फीसदी उछला है जबकि 2024 में इसमें अब तक 36 फीसदी का इजाफा हुआ है।

First Published - June 21, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट