बाजार

नई पीढ़ी की कंपनियों पर म्युचुअल फंडों का बड़ा दांव, ओला और फर्स्टक्राई पहली पसंद

9 अगस्त को सूचीबद्ध ओला इलेक्ट्रिक खरीदा जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा शेयर रहा और फंड मैनेजरों ने 2,740 करोड़ रुपये के शेयर हासिल किए।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- September 13, 2024 | 10:02 PM IST

फंड मैनेजरों ने नई पीढ़ी की कंपनियों और अगस्त में सूचीबद्ध फर्मों पर बड़ा दांव लगाया है और ये शेयर पिछले महीने म्युचुअल फंडों की तरफ से की गई खरीद सूची में पांच अग्रणी शेयरों में शामिल रहे हैं।

9 अगस्त को सूचीबद्ध ओला इलेक्ट्रिक खरीदा जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा शेयर रहा और फंड मैनेजरों ने 2,740 करोड़ रुपये के शेयर हासिल किए।

नई सूचीबद्ध अन्य कंपनी फर्स्टक्राई के 4 करोड़ शेयर म्युचुअल फंडों ने करीब 2,550 करोड़ रुपये के निवेश से खरीदे। इस सूची में जोमैटो का स्थान चौथा रहा, जहां फंडों ने 2,500 करोड़ रुपये निवेश किया।

नुवामा ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के विश्लेषण के अनुसार पीबी फिनटेक और डेल्हिवरी 15 सबसे ज्यादा खरीदे गए शेयरों में शामिल रहीं।

म्युचुअल फंडों की अग्रणी खरीद सूची में ऐक्सिस बैंक सबसे ऊपर रहा। फंडों ने इस बैंक के 3,120 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि एचडीएफसी बैंक से फंडों ने 8,370 करोड़ रुपये निकाले। हाल के वर्षों में प्रदर्शन के लिए जूझ रहे इस शेयर पर कई फंड आवंटन घटा रहे हैं जबकि लगातार छह महीने तक इसकी काफी खरीद की थी।

क्वांट फंड काफी दांव लगाने के बाद अगस्त में इस शेयर से पूरी तरह बाहर निकल गया। ज्यादा बिकवाली वाले अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, जायडस लाइफ., इंडस टावर्स, कोल इंडिया और डिक्सन टेक्नोलॉजिज शामिल हैं।

फंड अदाणी एंटर. से पूरी तरह बाहर निकल गए जबकि उन्होंने अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस में काफी खरीदारी की।

First Published : September 13, 2024 | 10:02 PM IST