बाजार

Mutual Funds: 2 नए इंडेक्‍स म्‍यूचुअल फंड लॉन्च, सिर्फ 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं SIP

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 22, 2023 | 4:09 PM IST

UTI Mutual Fund NFO: म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए कमाई का अच्छा अवसर हैं। म्‍यूचुअल फंड हाउस UTI Mutual Fund ने इक्विटी सेगमेंट में 2 नए इंडेक्स फंड (NFO) लॉन्च किए हैं। फंड हाउस के नए फंड UTI S&P BSE Housing Index Fund और UTI Nifty50 Equal Weight Index Fund हैं। नए फंड ऑफर (NFO) आज, 22 मई, 2023 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुले है और 5 जून, 2023 को बंद होंगे। एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए यह एक कारगर ऑप्‍शन हो सकता है।

सिर्फ 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं SIP

UTI म्‍यूचुअल फंड के अनुसार, UTI S&P BSE Housing Index Fund में न्यूनतम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप सिर्फ 500 रुपये से डेली, वीकली और मंथली SIP के रूप में निवेश कर सकते हैं। बता दें कि न्यूनतम तिमाही SIP अमाउंट 1500 रुपये है। इस NFO में निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। इस स्कीम में एंट्री और एग्जिट को लेकर भी कोई झंझट नहीं है। इसका बेंचमार्क इंडेक्‍स S&P BSE Housing TRI है।

Also Read: Mutual Fund में निवेश से पहले हो जाएं सतर्क, बदल गए हैं टैक्स के नियम

इसी तरह UTI Nifty50 Equal Weight Index Fund में न्यूनतम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं। SIP के रूप में भी आप पहले ही NFO की तरह इसमें भी 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं। इसका बेंचमार्क इंडेक्‍स NIFTY 50 Equal Weight TRI है।

कौन कर सकता हैं निवेश

UTI म्‍यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, UTI S&P BSE Housing Index Fund ऐसे निवेशकों के लिए अच्छा है जो लॉन्ग टर्म में S&P BSE Housing Index की परफॉर्मेंस के अनुरूप रिटर्न चाहते हैं। वहीं, UTI Nifty50 Equal Weight Index Fund उन निवेशक के लिए अच्छा है, जो लॉन्ग टर्म में निफ्टी 50 इक्‍वल वेट इंडेक्‍स की परफॉर्मेंस के अनुरूप रिटर्न चाहते हैं।

First Published : May 22, 2023 | 4:09 PM IST