म्युचुअल फंड

NFO Alert: लॉन्ग टर्म में ग्रोथ चाहिए? Zerodha ने लॉन्च किया Nifty Smallcap 100 ETF, ₹1,000 से निवेश शुरू

इसमें कम से कम 1,000 रुपये से निवेश शुरू करना होगा और इसके बाद 100 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है। फंड का कुल खर्च अनुपात (TER) अधिकतम 1% तक हो सकता है।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- August 25, 2025 | 6:40 PM IST

लॉन्ग टर्म के निवेश में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका सामने आया है। Zerodha Fund House ने ‘Zerodha Nifty Smallcap 100 ETF’ लॉन्च किया है जो निफ्टी स्मॉलकैप 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है। यह ETF निवेशकों को भारत की 100 उभरती स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश का आसान मौका देता है, जिनमें भविष्य की बड़ी कंपनियां बनने की क्षमता है। हालांकि इनमें जोखिम अधिक है, लेकिन लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की संभावना भी उतनी ही बड़ी है। NFO 5 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा और इसके बाद NSE व BSE पर इसका ट्रेड संभव होगा। निवेश की शुरुआत सिर्फ 1,000 रुपये से की जा सकती है।

इस फंड का उद्देश्य निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में उसी अनुपात में निवेश करना है, ताकि इंडेक्स के टोटल रिटर्न के बराबर रिटर्न हासिल किया जा सके। हालांकि, इसमें ट्रैकिंग एरर की संभावना रहती है। ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर्स में बंटी हुई हैं, जिससे निवेशकों को डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है। छोटी कंपनियां लंबे समय में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं, लेकिन इनमें बड़े और मध्यम आकार की कंपनियों की तुलना में ज्यादा उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलता है। इस फंड को केदारनाथ मिराजकर मैनेज करेंगे और इसका बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स होगा।

निवेश का ढांचा और कंपनी का प्लान

Zerodha निफ्टी स्मॉलकैप 100 ETF एक पैसिवली मैनेज्ड फंड है, जो इंडेक्स में शामिल शेयरों के वेटेज के अनुसार निवेश करता है। फंड की रणनीति ट्रैकिंग एरर को कम से कम रखने की है, जिसके लिए पोर्टफोलियो को नियमित रूप से रीबैलेंस किया जाएगा। यह रीबैलेंसिंग इंडेक्स में शेयरों के वेटेज में बदलाव और फंड में आने-जाने वाली राशि के आधार पर की जाएगी। फंड का 95 से 100 फीसदी हिस्सा निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में शामिल इक्विटी और इक्विटी से जुड़े सिक्योरिटीज में लगाया जाएगा, जबकि 0 से 5 फीसदी हिस्सा डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, कैश और कैश के समान साधनों में निवेश किया जाएगा।

Also Read: NFO Alert: लॉन्ग टर्म में फाइनेंशियल ग्रोथ चाहिए? इस नई हाइब्रिड स्कीम में कर सकते हैं निवेश; ₹5000 से करें शुरुआत

इसमें कम से कम 1,000 रुपये से निवेश शुरू करना होगा और इसके बाद 100 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है। फंड का कुल खर्च अनुपात (TER) रेगुलेटरी नियमों के तहत अधिकतम 1 फीसदी तक हो सकता है। इस फंड की यूनिट्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और BSE लिमिटेड पर सभी ट्रेडिंग दिनों में खरीदी और बेची जा सकती हैं। अच्छी बात यह है कि इस फंड में कोई एग्जिट लोड नहीं है, यानी निवेशक बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपनी यूनिट्स बेच सकते हैं।

निवेशकों के लिए नया अवसर

Zerodha फंड हाउस के CEO विशाल जैन ने कहा, “Zerodha निफ्टी स्मॉलकैप 100 ETF छोटी कंपनियों की ग्रोथ में निवेश का एक आसान तरीका है। इस लॉन्च के साथ, निवेशक हमारे लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप ETF में से चुन सकते हैं, ताकि वे अपनी जोखिम लेने की क्षमता के हिसाब से पोर्टफोलियो बना सकें।” यह फंड निवेशकों के मुख्य पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और बाजार के उस हिस्से में निवेश का मौका देता है, जो ग्रोथ की संभावनाओं के लिए जाना जाता है।

Also Read: बाजार में रिकॉर्ड निवेश! DIIs ने ₹7.1 लाख करोड़ लगाए, FPIs की सेलिंग को दिया करारा जवाब

Zerodha फंड हाउस के CBO वैभव जलन ने कहा, “हमारा मकसद सरल और पारदर्शी प्रोडक्ट्स के जरिए पूंजी बाजार तक पहुंच को आसान बनाना है। आज की कई बड़ी कंपनियां कभी स्मॉलकैप थीं। यह ETF निवेशकों को भविष्य की संभावित बड़ी कंपनियों की यात्रा में हिस्सा लेने का मौका देता है।” यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है, जो लंबी अवधि में पूंजी वृद्धि चाहते हैं और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में शामिल इक्विटी सिक्योरिटीज में निवेश करना चाहते हैं। फंड के रिस्कोमीटर के अनुसार, इसमें निवेश “बहुत अधिक” जोखिम वाला है।

यह NFO कॉइन बाय Zerodha और मायकैम्स के जरिए उपलब्ध है। एक बार लिस्ट होने के बाद, इस ETF को प्रमुख स्टॉकब्रोकरों के माध्यम से सिर्फ एक यूनिट की न्यूनतम मात्रा के साथ खरीदा और बेचा जा सकता है।

First Published : August 25, 2025 | 6:40 PM IST