जेरोधा की एसेट मैनेजमेंट आर्म – जेरोधा फंड हाउस ने लॉन्च के दो साल से भी कम समय में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) हासिल कर ली है। कंपनी के फाउंडर नितिन कामथ ने बताया कि इस उपलब्धि में लगभग पूरा योगदान रिटेल निवेशकों का है, जो AMC की स्कीमों में मजबूत रिटेल भागीदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह तेजी सीमित मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूटर कमीशन दिए बिना और रेगुलर प्लान ऑफर किए बिना हासिल की गई है।
कामथ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फंड हाउस की AUM ग्रोथ से जुड़ा एक चार्ट शेयर किया। चार्ट से पता चलता है कि लॉन्च के बाद से ही AUM लगातार बढ़ रहा है। इस बीच, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, जैसे नए AMC का डेब्यू और मौजूदा फंड हाउसों द्वारा नए पैसिव फंड्स लॉन्च करना। इसके बावजूद AUM में लगातार ऊपर की ओर ग्रोथ का रुझान देखा गया।
Zerodha Fund House is almost 2 years old, and we have reached ~₹8,000 crores despite not talking much about it. What’s cool is that practically all of this AUM comes from individual investors.
The AMC has grown steadily even as competition has intensified, with newer AMCs… pic.twitter.com/5gPZwhlrI6
— Nithin Kamath (@Nithin0dha) September 23, 2025
Also Read: JioBlackRock Flexi Cap Fund: स्कीम की 6 खास बातें, निवेश से पहले जरूर जान लें
जेरोधा फंड हाउस ने डायरेक्ट निवेश विकल्पों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसमें इंडेक्स फंड्स, ईटीएफ और हाल ही में लॉन्च किए गए मल्टी-एसेट फंड शामिल हैं।
कामथ ने कहा कि AMC रेगुलर प्लान पेश करके और कमीशन देकर तेजी से विस्तार कर सकती थी, लेकिन कंपनी ने केवल डायरेक्ट प्लान ही जारी रखने का विकल्प चुना।