Upcoming NFO: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का आकार लगातार बढ़ रहा है और निवेशकों में इसकी लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ी है। इस मजबूत मोमेंटम का फायदा उठाने के लिए एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) एक के बाद एक न्यू फंड ऑफर (NFOs) लॉन्च कर रही हैं। इसी कड़ी में अगले सप्ताह, बजाज फिनसर्व, बंधन, डीएसपी, फ्रैंकलिन, पीजीआईएम, ग्रो और सैमको म्यूचुअल फंड मिलकर इक्विटी, डेट और हाइब्रिड कैटेगरी में कुल 7 नए फंड पेश करने जा रहे हैं। अगर आप म्यूचुअल फंड में अपनी निवेश यात्रा शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतर अवसर हो सकता है। ये सभी फंड अलग-अलग थीम और निवेश उद्देश्यों के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं, ताकि हर निवेशक अपनी जरूरतों और लक्ष्यों के अनुरूप सही विकल्प चुन सके। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।
Bajaj Finserv Banking And Financial Services
फंड का नाम – बजाज फिनसर्व बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी सेक्टोरल बैंकिंग
NFO ओपन डेट – 10 नवंबर, 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 24 नवंबर, 2025
मिनिमम निवेश – ₹500
एग्जिट लोड – 3 महीने पहले भुनाने पर 1%
बेंचमार्क – NIFTY Financial Services TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – निमेश चंदन, सिद्धार्थ चौधरी और सौरभ गुप्ता
Also Read: Mutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिन
Bandhan Healthcare Fund
फंड का नाम – बंधन हेल्थकेयर फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी सेक्टोरल फार्मा
NFO ओपन डेट – 10 नवंबर, 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 24 नवंबर, 2025
मिनिमम निवेश – ₹1,000
एग्जिट लोड – 30 दिन से पहले भुनाने पर 0.5%
बेंचमार्क – BSE Healthcare TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – विराज कुलकर्णी और ब्रिजेश शाह
Also Read: SEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशर
DSP MSCI India ETF
फंड का नाम – डीएसपी एमएससीआई इंडिया ईटीएफ
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी लार्ज एंड मिडकैप
NFO ओपन डेट – 10 नवंबर, 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 17 नवंबर, 2025
मिनिमम निवेश – ₹5,000
एग्जिट लोड – कुछ नहीं
बेंचमार्क – MSCI India TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – अनिल घेलानी और दीपेश शाह
Also Read: Sectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरी
Franklin India Multi-Factor Fund
फंड का नाम – फ्रैंकलिन इंडिया मल्टी-फैक्टर फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम
NFO ओपन डेट – 10 नवंबर, 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 24 नवंबर, 2025
मिनिमम लंपसम निवेश – ₹5,000
मिनिमम SIP निवेश – ₹500
एग्जिट लोड – 1 साल के भीतर रिडीम (बेचते) करते हैं, तो 0.50% का एग्जिट लोड लगेगा। हालांकि, 10% यूनिट्स पर कोई एग्जिट लोड नहीं होगा।
बेंचमार्क – BSE 200 TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – अरिहंत जैन
Also Read: बाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज
फंड का नाम –ग्रो मनी मार्केट फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड डेट फंड
NFO ओपन डेट – 10 नवंबर, 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 17 नवंबर, 2025
मिनिमम निवेश – ₹500
एग्जिट लोड – कुछ नहीं
बेंचमार्क – CRISIL Money Market A-I Index
रिस्क लेवल – कम से मध्यम जोखिम (Low to Moderate)
फंड मैनेजर – कौस्तुभ सुले
फंड का नाम – पीजीआईएम इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी हाइब्रिड फंड
NFO ओपन डेट – 11 नवंबर, 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 25 नवंबर, 2025
मिनिमम निवेश – ₹5,000
एग्जिट लोड – 90 दिन से पहले भुनाने पर 0.5%
बेंचमार्क – NIFTY 500 TRI (60), CRISIL Short-Term Bond Index (20), Domestic Price of Gold (10), Domestic Price of Silver (10)
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – आनंद पद्मनाभन अंजनेयन, उत्सव मेहता, विवेक शर्मा और पुनीत पाल
फंड का नाम – सैमको स्मॉल कैप फंड
फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम
NFO ओपन डेट – 14 नवंबर, 2025
NFO क्लोजिंग डेट – 28 नवंबर, 2025
मिनिमम निवेश – ₹5,000
एग्जिट लोड – 10% से अधिक यूनिट्स के रिडेम्प्शन पर, यदि यह 12 महीनों के भीतर किया जाता है, तो 1% का शुल्क लगाया जाएगा।
बेंचमार्क – NIFTY Smallcap 250 TRI
रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)
फंड मैनेजर – धवल घनश्याम धनानी, निराली भंसाली और उमेशकुमार मेहता
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)