म्युचुअल फंड

Top 3 Flexi Cap Funds बने ब्रोकरेज के टॉप पिक, 3 साल में 1 लाख के बनाए 1.5 लाख; 16% तक दिया रिटर्न

फ्लेक्सी कैप फंड्स की खासियत यह है कि वे किसी विशेष सीमा के बिना, लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप के बीच इक्विटी में निवेश कर सकते हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 19, 2025 | 12:53 PM IST

Top-3 Flexi Cap Fund Picks: शेयर बाजार में जारी भारी उतार-चढ़ाव का असर म्युचुअल फंड इनफ्लो पर भी साफ-साफ देखा जा सकता है। AMFI डेटा के मुताबिक, फरवरी 2025 में इक्विटी म्युचुअल फंड में इनफ्लो 26% घटकर ₹29,303.34 करोड़ रह गया। SIP इनफ्लो में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। इनफ्लो में भले ही गिरावट आई हो लेकिन म्युचुअल पर निवेशकों का भरोसा अभी भी कायम है। फरवरी के आंकड़े यह भी दिखाते हैं कि ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में लगातार 48वें महीने भी नेट इनफ्लो पॉजिटिव बना रहा।

निवेशकों ने सेक्टोरल/थीमैटिक म्युचुअल फंड में सबसे ज्यादा ₹5,711.58 करोड़ का निवेश किया। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा निवेश फ्लैक्सी कैप म्युचुअल फंड में आया। निवेशकों में इसमें ₹5,104.22 करोड़ का निवेश किया। इन सेंटीमेंट्स के बीच, ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्युचुअल फंड पर अपनी मार्च 2025 की रिपोर्ट जारी की है। इसमें ब्रोकरेज ने Top Pick में फ्लैक्सी कैप कैटेगरी से 3 फंड्स को चुना है। इनमें Parag Parikh Flexi Cap Fund, Bank of India Flexi Cap Fund और Bajaj Finserv Flexi Cap Fund शामिल हैं।

Top 3 Flexi Cap Fund Picks: निवेशकों को मिला 16% का रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने मार्च महीने के लिए Top Pick में फ्लैक्सी कैप कैटेगरी 3 फंड्स को चुना है। इन फंड्स ने निवेशकों को बीते 1 साल में औसतन 8.7 से 17.5%, और 3 साल में 16% का रिटर्न दिया है। इस लिस्ट में, पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड, बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड और बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड के नाम शामिल है।

Scheme Name 1-Year Return (%) 3-Year Return (%) 5-Year Return (%) AUM (₹ Cr) NAV (₹) Riskometer
Parag Parikh Flexi Cap Fund 17.5 16.2 24.2 89,703 80.4 Very High
Bank of India Flexi Cap Fund 8.7 16.1 1,991 31.7 Very High
Bajaj Finserv Flexi Cap Fund 15.9 4,046 13.4 Very High

सोर्स- शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 3 फरवरी 2025 तक की NAV के आधार पर।)

Also read: ये Large Cap Funds बने शेयरखान के Top Pick, 5 साल में पैसा डबल; 20% तक दिया रिटर्न

Sharekhan Top-3 Flexi Cap Funds Pick

Parag Parikh Flexi Cap Fund

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड को शेयरखान ने टॉप पिक में शामिल किया है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो NIFTY 500 TRI को ट्रैक करती है। इस स्कीम को 24 मई 2013 को लॉन्च किया गया था। इस फंड ने बीत तीन वर्षों में निवेशकों को 16.2% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹1,56,898 रुपये होती। इस स्कीम ने पिछले एक साल में 17.5% का रिटर्न दिया है।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। स्कीम में मिनिमम ₹1,000 की SIP के माध्यम से भी निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.33% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है…

यदि निवेशक 10% से ज्यादा यूनिट्स को रिडीम करते हैं, तो 365 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन पर 2% चार्ज लगेगा। वहीं, 366 से 730 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% चार्ज देना होगा।

Bank of India Flexi Cap Fund

बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 500 TRI को ट्रैक करती है। इस स्कीम को 29 जून 2020 को लॉन्च किया गया था। इस फंड ने बीत तीन वर्षों में निवेशकों को 16.1% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹1,56,494 रुपये होती। वहीं, पिछले एक साल में इस स्कीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। स्कीम ने निवेशकों को 8.7% का रिटर्न दिया है।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। स्कीम में मिनिमम ₹1,000 से SIP की जा सकती है। इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.99% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 3 महीने के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा।

Also read: 3 साल में डबल हुआ Baroda BNP Paribas MF का AUM, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 50% का इजाफा

Bajaj Finserv Flexi Cap Fund

बजाज फिनसर्व फ्लेक्सी कैप फंड भी एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 500 TRI को ट्रैक करती है। इस स्कीम को 14 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था। इस फंड के प्रदर्शन से जुड़ा तीन साल का डेटा उपलब्ध नहीं है क्योंकि अभी इस फंड को तीन साल पूरे नहीं हुए है। इस स्कीम ने निवेशकों को पिछले एक साल में 15.9% का रिटर्न दिया है। वहीं, अपनी शुरुआत से अब तक इस स्कीम ने 21.8% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹1,15,900 रुपये होती।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। स्कीम में मिनिमम ₹500 से SIP की जा सकती है। इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.85% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि यदि निवेशक 10% से ज्यादा यूनिट्स को रिडीम करते हैं, तो 180 दिनों के भीतर रिडीम करने पर 1% चार्ज लगेगा।

Flexi Cap म्युचुअल फंड क्या होता है?

मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के मुताबिक, फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड्स ऐसे इक्विटी फंड्स हैं, जिन्हें अपने कॉर्पस का कम से कम 65% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना अनिवार्य है। फ्लेक्सी कैप फंड्स की खासियत यह है कि वे किसी विशेष सीमा के बिना, लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप के बीच इक्विटी में निवेश कर सकते हैं।

ये इक्विटी म्युचुअल फंड योजनाएं ओपन-एंडेड होती हैं और फंड मैनेजर को विभिन्न सेक्टर्स में अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों को चुनने की स्वतंत्रता देती हैं। फ्लेक्सी कैप म्युचुअल फंड्स के निवेश पर कंपनी के आकार या प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होती है। इस फंड का वर्सेटाइल अप्रोच ही इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है।

 

(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की डीटेल दी गई है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 19, 2025 | 12:53 PM IST