म्युचुअल फंड

लद्दाख पहुंचा यह म्युचुअल फंड! लेह में खोला पहला ब्रांच; बॉर्डर एरिया के निवेशकों के लिए नए अवसर

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जून 2025 तक औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) 10,844 करोड़ रुपये थीं, जो भारत की कुल म्युचुअल फंड परिसंपत्तियों के 0.14% से भी कम है।

Published by
अंशु   
Last Updated- August 03, 2025 | 5:41 PM IST

निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने वित्तीय समावेशन (financial inclusion) को मजबूत करने के लिए लेह में एक ब्रांच खोली है और सीमावर्ती क्षेत्रों (border areas) में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी के सीईओ संदीप सिक्का ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही, जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रमोटेड निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (NAM India) इतने ऊंचाई वाले क्षेत्र में प्रत्यक्ष उपस्थिति दर्ज करने वाली देश की एकमात्र एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) बन गई है। यह NAM इंडिया की 167वीं ब्रांच है और देश भर में 266 पिन कोड में इसकी उपस्थिति है।

लद्दाख के निवेशकों पर फोकस

ब्रांच खोलने का कारण बताते हुए, सिक्का ने कहा कि अपने मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हाल के वर्षों में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखी गई है। हालांकि, इस क्षेत्र का वित्तीय परिदृश्य अपेक्षाकृत अविकसित है, और विविध निवेश उत्पादों तक पहुंच सीमित है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जून 2025 तक औसत एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10,844 करोड़ रुपये थीं, जो भारत की कुल म्युचुअल फंड परिसंपत्तियों के 0.14% से भी कम है। इसके विपरीत भारत का कुल म्युचुअल फंड AUM इस दौरान 74.80 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

Also Read: LIC MF की टॉप-5 स्कीम्स, 5 साल में 4 गुना बढ़ी वेल्थ; SIP पर हर साल मिला 30% तक रिटर्न

बॉर्डर एरिया में कंपनी खोलेगी और ब्रांच

सिक्का ने कहा, “लेह में मौजूदगी के साथ निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता (financial literacy) की कमी को दूर करना, एक स्वस्थ म्युचुअल फंड इकोसिस्टम तैयार करना और स्थानीय निवासियों को भारतीय पूंजी बाजार में भाग लेने का अवसर देना है।”

सीईओ ने बताया कि कंपनी भारत के सीमावर्ती इलाकों में और शाखाएं खोलने की योजना बना रही है, जहां औपचारिक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच अक्सर सीमित रहती है। हालांकि, उन्होंने नई शाखाओं के शुरू होने की समयसीमा नहीं बताई।

वर्तमान में निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड की मौजूदगी पूरे देश के सभी जिलों और 97% पिन कोड में है।

निवेश विकल्पों की जागरूकता कम

जब ऐसे क्षेत्रों में काम करने की चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो सिक्का ने बताया कि यहां के कई लोगों की आमदनी अच्छी है, लेकिन औपचारिक निवेश विकल्पों के बारे में जागरूकता की कमी साफ दिखती है।

उन्होंने कहा, “यहां लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं, लेकिन सीमित वित्तीय साक्षरता के कारण वे अक्सर अपना पैसा बिना नियमन वाले या अनौपचारिक प्रोडक्ट्स में लगा देते हैं।”

निवेशक शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी का पहला लक्ष्य म्युचुअल फंड के प्रति भरोसा और समझ बनाना है। उन्होंने कहा, “हम इन क्षेत्रों में पहली बार निवेश करने वालों की जरूरतों के अनुसार आसान और समझने में सरल प्रोडक्ट्स लाने पर भी विचार कर रहे हैं।”

Also Read: SIF कैटेगरी में ‘जंग’ होगी तेज, Quant MF जल्द लॉन्च करेगा पहला फंड

ऑनलाइन चैनलों से आ रहे 70% निवेशक

कंपनी की भविष्य की विस्तार रणनीति के बारे में सिक्का ने बताया कि निप्पॉन इंडिया म्युचुअल फंड डिजिटल ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि अब लगभग 70% नए निवेशक ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से आ रहे हैं।

साथ ही, कंपनी फिजिकल मौजूदगी बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है, क्योंकि जमीन पर मौजूद शाखाएं भरोसा बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। इसके अलावा, उन्होंने एक स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) शुरू करने की योजना का भी खुलासा किया, जिसका उद्देश्य और अधिक लक्षित निवेश समाधान प्रदान करना है।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : August 3, 2025 | 5:20 PM IST