Mutual Fund NFO
NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्युचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) ने इक्विटी कैटेगरी में नया फ्लैक्सी कैप फंड लॉन्च किया है। म्युचुअल फंड हाउस की नई स्कीम बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड (Baroda BNP Paribas Children’s Fund) एक सॉल्यूशन ओरिएंटेड टारगेट आधारित स्कीम है। इसे बच्चों के बेहतर भविष्य या बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने में माता-पिता की मदद करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। यह NFO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 6 दिसंबर 2024 को खुल रहा है और 20 दिसंबर 2024 को बंद होगा।
बीएनपी पारिबा म्युचुअल फंड की इस स्कीम में मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI है। इसके फंड मैनेजर प्रतीश कृष्णन हैं। इस स्कीम में एकमुश्त और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) दोनों तरीकों से निवेश किया जा सकता है।
यह ओपन एंडेड, सॉल्यूशन-ओरिएंटेड चाइल्ड स्कीम में 5 साल की लॉक-इन अवधि है। अगर, बच्चा 5 साल के लॉक-इन के पहले 18 साल को हो जाता है तो रिडम्शन किया जा सकेगा। लॉक-इन और सॉल्यूशंस आरिएंटेड होने के चलते यह स्कीम निवेशकों को लंबी अवधि तक अपना निवेश बनाए रखने में मदद करती है। इससे निवेशकों को कंपाउंडिंग की ताकत का भी लाभ मिलता है।
बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी के CIO सुरेश सोनी का कहना है कि अनुमानित महंगाई दर पर, आज इंजीनियरिंग डिग्री पर जो 6 लाख रुपये का खर्च आता है, वह 20 साल में 28 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। माता-पिता अपने बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए मंथली 9000 रुपये निवेश कर 20 साल में 1 करोड़ रुपये जमा करने के अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए स्टेप-अप ऑप्शन के साथ SIP का तरीका चुनकर लाभ उठा सकते हैं।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड के कुल नेट एसेट का कम से कम 80 फीसदी इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश होगा। जिसमें बॉटम-अप स्टॉक-पिकिंग अप्रोच के साथ टॉप-डाउन सेक्टोरल फोकस है। निवेश की इस स्ट्रैटजी के साथ यह फंड हर तरह के मार्केट कैप और हर सेक्टर में निवेश करेगा, जिसका लक्ष्य रिस्क मैनेजमेंट करते हुए मैक्सिमम रिटर्न जेनरेट करना है।
सुरेश सोनी का कहना है कि शिक्षा पर आने वाला खर्च तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी हो गया है। शिक्षा लागत में महंगाई दर 11 फीसदी सालाना के करीब है, जो औसत महंगाई दर से लगभग दोगुना है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)