facebookmetapixel
टाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेन

SIP: ₹1,000 मंथली निवेश से बन जाएगा ₹1 करोड़ का फंड! कितना लगेगा समय, देखें कैलकुलेशन

SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक साथ बड़ी रकम लगाने की बजाय धीरे-धीरे छोटी-छोटी रकम लगाकर लॉन्ग टर्म में अच्छा कॉर्पस/फंड बना सकते हैं।

Last Updated- April 17, 2025 | 1:45 PM IST
SIP

आज करोड़पति बनने का सपना लगभग हर निवेशक के दिल में पल रहा है। कोई इस लक्ष्य को सुरक्षित सरकारी योजनाओं के जरिए धीरे-धीरे पाने की कोशिश कर रहा है, तो कोई बाजार के उतार-चढ़ाव की परवाह किए बिना जोखिम उठाकर जल्द अमीर बनने का ख्वाब देख रहा है। बाजार में उपलब्ध तमाम निवेश विकल्पों के बीच SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान एक ऐसा रास्ता है, जो न तो बेहद जोखिम भरा है और न ही एकदम धीमा—बस थोड़े धैर्य और अनुशासन के साथ यह आपके करोड़पति बनने के सपने को हकीकत में बदल सकता है। अब सवाल है कि अगर कोई निवेशक करोड़पति बनना चाहता है तो उसे 1,000 रुपये की मंथली SIP कितने सालों में करोड़पति बना सकती है? और कैसे?

₹1,000 की SIP से कितने समय में बनेगा ₹1 करोड़ का फंड

यदि कोई निवेशक ₹1,000 की मंथली SIP करता है तो वह 39 साल में करोड़पति बन सकता हैं। आमतौर पर म्युचुअल फंड में 12% का रिटर्न मिलता है। आइए इसे एक कैलकुलेशन से समझते है।

मंथली SIP: ₹1,000
एनुअल रिटर्न: 12%
समय: 39
कुल निवेश: 4,68,000
फंड की कुल वैल्यू: 1,05,33,677

नोट- यह कैलकुलेशन SBI सिक्योरिटीज के SIP कैलकुलेटर पर आधारित है।

Also read: Mutual Fund Portfolio: लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में कौन से शेयर बने म्युचुअल फंड्स के पसंदीदा? देखें टॉप BUY-SELL लिस्ट

SIP से मिलेगा कंपाउंडिंग का फायादा

SIP के जरिए म्युचुअल फंड में निवेश करके निवेशकों कंपाउंडिंग का फायदा उठाकर कम समय में बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं। कंपाउंडिंग का सीधा सा अर्थ है चक्रवृद्धि ब्याज द्वारा आपके पैसे में बढ़ोत्तरी। निवेश की हुई राशि में कमाया हुआ इंटरेस्ट भी आपके निवेश का हिस्सा बन जाता है। इस तरह से कम समय में पैसा कई गुना बढ़ सकता है। BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम कहते हैं कि आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करते हैं, कंपाउंडिंग का असर उतना ही अधिक होता है। वे निवेशकों को SIP के माध्यम से नियमित रूप से निवेश करने की सलाह देते हैं।

रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का भी मिलेगा फायदा

निगम कहते हैं कि बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान निवेश बनाए रखना लंबे समय में धन बढ़ाने का एक सफल तरीका है। SIP का एक बड़ा फायदा यह है कि यह रुपी कॉस्ट एवरेजिंग (Rupee Cost Averaging) का लाभ देता है, जिससे बाजार गिरने पर कम NAV (नेट एसेट वैल्यू) पर अधिक यूनिट्स खरीदने का मौका मिलता है।

Also read: Sectoral, Thematic Funds में गिरावट के बाद क्या करें निवेशक? निवेश बनाए रखें या अब कर लें एग्जिट?

SIP इनफ्लो का स्तर मजबूत

मार्च 2025 में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए म्युचुअल फंड में कुल ₹25,926 करोड़ का इनफ्लो आया जो फरवरी 2025 के ₹25,999 करोड़ के मुकाबले थोड़ा कम है। हालांकि, ट्रंप टैरिफ की अनिश्चितताओं और बाजार में जारी उतार-चढ़ाव और करेक्शन के बावजूद, SIP इनफ्लो का स्तर मजबूत बना हुआ है जो खुदरा निवेशकों के निवेश अनुशासन और लॉन्ग टर्म आउटलुक को दर्शाता है।

SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) म्युचुअल फंड में निवेश का एक लोकप्रिय और आसान तरीका है। SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक साथ बड़ी रकम लगाने की बजाय धीरे-धीरे छोटी-छोटी रकम लगाकर लॉन्ग टर्म में अच्छा कॉर्पस/फंड बना सकते हैं।

First Published - April 17, 2025 | 1:45 PM IST

संबंधित पोस्ट