म्युचुअल फंड

Axis और Tata MF ने Silver ETF में नया निवेश रोका

फिजिकल सिल्वर की कमी और बढ़ती मांग से ETF की कीमतें iNAV से 10% तक ऊपर, बाजार में 77% तक की तेजी दर्ज

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 14, 2025 | 8:20 AM IST

बाजार में फिजिकल सिल्वर की कमी के चलते Axis Mutual Fund (MF) और Tata MF ने अपने Silver ETF Fund of Funds (FoFs) में नए निवेश को अस्थायी रूप से रोक दिया है। इससे पहले Kotak, UTI और SBI Mutual Fund भी ऐसा कदम उठा चुके हैं।

बाजार में क्या चल रहा है?

फंड हाउसेज के मुताबिक, बाजार में चांदी की कमी के कारण Silver ETF की कीमतें उनके वास्तविक मूल्य (iNAV) से कहीं ज्यादा पर ट्रेड कर रही हैं।
Tata MF ने कहा, “फिजिकल सिल्वर की कमी के चलते Silver ETF की कीमतों में तेज उछाल आया है। जब तक सप्लाई की स्थिति सामान्य नहीं होती, हम नए और अतिरिक्त लंपसम निवेश, स्विच-इन और नई SIP को अस्थायी रूप से रोक रहे हैं।”

कितना बढ़ा प्रीमियम?

सोमवार को ज्यादातर सिल्वर ETF अपने iNAV से 5–10% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। बीते छह महीनों में ये ETF करीब 77% तक बढ़ चुके हैं, और सोमवार को भी इनमें 7–10% की तेजी दर्ज की गई।

Axis Mutual Fund ने कहा, “अभी देश में सिल्वर ETF की कीमतें अस्थिर हैं। इसका कारण चांदी की ज्यादा मांग और बाजार में उसकी कम उपलब्धता है।”

इस फैसले का क्या मतलब है?

सिल्वर ETF फंड असली चांदी पर आधारित होते हैं। जब बाजार में चांदी की कमी होती है, तो ये फंड नई यूनिट नहीं बना पाते। इसी वजह से उनकी कीमत असली मूल्य से ज्यादा हो जाती है, जिसे ‘प्रीमियम’ कहा जाता है। फंड कंपनियों ने कहा है कि जैसे ही चांदी की सप्लाई सामान्य होगी, वे फिर से नए निवेश की अनुमति देंगे।

First Published : October 14, 2025 | 8:20 AM IST