facebookmetapixel
Canara Robeco IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, एक क्लिक में चेक करें स्टेटस; GMP से क्या मिल रहे संकेतNPS में हर महीने ₹10,000 निवेश करने पर मिलेगी इतनी पेंशन, रिटर्न जानकर होंगे हैरान! कैलकुलेशन से समझेंनिवेशक ध्यान दें: HDFC AMC 15 अक्टूबर को करेगा पहले बोनस शेयर का ऐलान, जानें अन्य डिटेल्सDiwali stock picks: SBI, Infosys समेत इन 12 तगड़े स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने जताई अच्छे रिटर्न की उम्मीदLG Electronics IPO: दिवाली से पहले धमाकेदार रिटर्न, 51% प्रीमियम पर लिस्टिंग; निवेशकों को हर लॉट पर ₹7475 का मुनाफाGold Silver Price Today: दिवाली से पहले सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सोना पहली बार सवा लाख पारLG Electronics Share: एलजी पर 4 ब्रोकरेज सुपर बुलिश; ‘BUY’ रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज; 58% तक अपसाइड का अनुमानSilver ETF Investment: इस दिवाली सिल्वर ETF में निवेश करने से पहले समझें 5-12% प्रीमियम का जोखिमQ2 Results 2025: IREDA से लेकर टेक महिंद्रा तक, आज आएंगे 20 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेRBI ने लॉन्च किया ऑफलाइन डिजिटल रुपया, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंट

Axis और Tata MF ने Silver ETF में नया निवेश रोका

फिजिकल सिल्वर की कमी और बढ़ती मांग से ETF की कीमतें iNAV से 10% तक ऊपर, बाजार में 77% तक की तेजी दर्ज

Last Updated- October 14, 2025 | 8:20 AM IST
Silver ETF

बाजार में फिजिकल सिल्वर की कमी के चलते Axis Mutual Fund (MF) और Tata MF ने अपने Silver ETF Fund of Funds (FoFs) में नए निवेश को अस्थायी रूप से रोक दिया है। इससे पहले Kotak, UTI और SBI Mutual Fund भी ऐसा कदम उठा चुके हैं।

बाजार में क्या चल रहा है?

फंड हाउसेज के मुताबिक, बाजार में चांदी की कमी के कारण Silver ETF की कीमतें उनके वास्तविक मूल्य (iNAV) से कहीं ज्यादा पर ट्रेड कर रही हैं।
Tata MF ने कहा, “फिजिकल सिल्वर की कमी के चलते Silver ETF की कीमतों में तेज उछाल आया है। जब तक सप्लाई की स्थिति सामान्य नहीं होती, हम नए और अतिरिक्त लंपसम निवेश, स्विच-इन और नई SIP को अस्थायी रूप से रोक रहे हैं।”

कितना बढ़ा प्रीमियम?

सोमवार को ज्यादातर सिल्वर ETF अपने iNAV से 5–10% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। बीते छह महीनों में ये ETF करीब 77% तक बढ़ चुके हैं, और सोमवार को भी इनमें 7–10% की तेजी दर्ज की गई।

Axis Mutual Fund ने कहा, “अभी देश में सिल्वर ETF की कीमतें अस्थिर हैं। इसका कारण चांदी की ज्यादा मांग और बाजार में उसकी कम उपलब्धता है।”

इस फैसले का क्या मतलब है?

सिल्वर ETF फंड असली चांदी पर आधारित होते हैं। जब बाजार में चांदी की कमी होती है, तो ये फंड नई यूनिट नहीं बना पाते। इसी वजह से उनकी कीमत असली मूल्य से ज्यादा हो जाती है, जिसे ‘प्रीमियम’ कहा जाता है। फंड कंपनियों ने कहा है कि जैसे ही चांदी की सप्लाई सामान्य होगी, वे फिर से नए निवेश की अनुमति देंगे।

First Published - October 14, 2025 | 8:20 AM IST

संबंधित पोस्ट