म्युचुअल फंड

EV थीम में फिर से निवेश का मौका, ICICI Pru MF ने लॉन्च किया नया फंड ऑफ फंड, ₹1,000 से करें शुरुआत

यह एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड्स स्कीम है जो ICICI Prudential Nifty EV & New Age Automotive ETF की यूनिट्स में निवेश करती है।

Published by
अंशु   
Last Updated- March 28, 2025 | 11:42 AM IST

NFO Alert: म्युचुअल फंड हाउस आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने शुक्रवार (28 मार्च) को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी ईवी और न्यू एज ऑटोमोटिव ईटीएफ फंड ऑफ फंड (ICICI Prudential Nifty EV & New Age Automotive ETF FOF) लॉन्च किया। यह एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड्स स्कीम है जो ICICI Prudential Nifty EV & New Age Automotive ETF की यूनिट्स में निवेश करती है। यह NFO आज यानी 28 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 10 अप्रैल 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं। बता दें कि एक सप्ताह पहले ही (21 मार्च) को फंड हाउस ने ICICI Prudential Nifty EV & New Age Automotive ETF भी लॉन्च किया था।

ICICI Pru MF FOF: ₹1,000 से निवेश शुरू

म्युचुअल फंड हाउस ICICI Prudential के इस फंड ऑफ फंड स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में लॉक इन पीरियड नहीं है। और स्कीम से बाहर निकलने के लिए न ही कोई एग्जिट लोड देना होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क Nifty EV and New Age Automotive TRI है।

ICICI Pru MF FOF: कहां करेगा निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, सामान्य परिस्थितियों में इस स्कीम के अंतर्गत कुल एसेट का 95% से 100% हिस्सा ICICI Prudential Nifty EV & New Age Automotive ETF की यूनिट्स में निवेश किया जाएगा। इसके अलावा, शेष 0% से 5% तक का आवंटन मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, जिनमें TREPs (Tri-party Repos) शामिल हैं, में किया जा सकता है। जिनकी मैच्योरिटी अवधि 91 दिन से ज्यादा नहीं होगी।

Also read: Ultrashort Passive Debt Fund: कम समय में अच्छी कमाई! इस स्कीम में किसे करना चाहिए निवेश, क्या हैं जो​खिम

ICICI Pru MF FOF: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

स्कीम इनफार्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए स्कीम पैसिव स्ट्रैटेजी फॉलो करेगी। स्कीम का पैसा ICICI Prudential Nifty EV & New Age Automotive ETF की यूनिट्स तथा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा। AMC की कोशिश रहेगी कि इस स्कीम के रिटर्न अंडरलाइंग स्कीम के रिटर्न के समान हों। स्कीम के रिटर्न में किसी तरह की कमी उसकी बेंचमार्क के मुकाबले अंडरलाइंग स्कीम की ट्रैकिंग एरर या खर्चों (एक्सपेंस रेशियो) की वजह से हो सकती है।

यह स्कीम अंडरलाइंग ETF की यूनिट्स में सीधे या सेकेंडरी मार्केट के ज़रिए निवेश करेगी। साथ ही, जरूरत पड़ने पर यह स्कीम डेट सिक्योरिटीज़ में भी निवेश कर सकती है।

ICICI Pru MF FOF: किसे करना चाहिए निवेश

फंड हाउस के मुताबिक, यह फंड ऑफ फंड स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं। और EV की ग्रोथ का फायदा उठाना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk) के दायरे में रखा गया है। अश्विनी शिंदे और निशित पटेल इस NFO के फंड मैनेजर हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 28, 2025 | 11:23 AM IST