म्युचुअल फंड

NFO: डिजिटल इंडिया में निवेश का मौका, Edelweiss लाया पहला BSE इंटरनेट इकोनॉमी फंड; सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू

भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था 2030 तक 1 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकती है। देश की इस डिजिटल ग्रोथ का फायदा अब म्युचुअल फंड निवेशक भी उठा सकते हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- April 24, 2025 | 2:32 PM IST

NFO Alert: भारत अपनी डिजिटल क्रांति की चमक पूरी दुनिया में बिखेर रहा है। डिजिटल तकनीक अपनाने के मामले में भारत दुनिया के टॉप दो देशों में शामिल है। भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था 2030 तक 1 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकती है। देश की इस डिजिटल ग्रोथ का फायदा अब म्युचुअल फंड निवेशक भी उठा सकते हैं। क्योंकि एडलवाइस म्युचुअल फंड ने BSE इंटरनेट इकोनॉमी इंडेक्स में निवेश का मौका देने वाला भारत का पहला इंडेक्स फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। इस स्कीम का नाम एडलवाइस बीएसई इंटरनेट इकोनॉमी इंडेक्स फंड (Edelweiss BSE Internet Economy Index Fund) है। डिजिटल थीम वाला यह नया फंड 25 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 9 मई 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में पैसा लगा सकते हैं।

Edelweiss NFO: ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश

फंड हाउस के मुताबिक, एडलवाइस बीएसई इंटरनेट इकोनॉमी इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए एक समझदारी भरा अवसर है जो भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की ग्रोथ पर आधारित स्कीम के जरिए अपने पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाना चाहते हैं। इस फंड में निवेश की शुरुआत केवल ₹100 से की जा सकती है, जिसके बाद निवेशक ₹1 के मल्टीपल में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है। भावेश जैन और भरत लाहोटी इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस स्कीम में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है मगक निवेशको को एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखने की जरूरत है…

एग्जिट लोड के नियम

  • अगर यूनिट्स को आवंटन की तारीख से 30 दिन या उससे पहले रिडीम या स्विच किया जाता है, तो 0.10% का एग्जिट लोड लगेगा।
  • अगर यूनिट्स को 30 दिन के बाद रिडीम या स्विच किया जाता है, तो कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।

Also read: NFO: इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ में कमाई का मौका! Motilal Oswal का नया फंड लॉन्च; सिर्फ ₹500 से निवेश शुरू

डिजिटल इंडिया में निवेश का मौका

एडलवाइस म्युचुअल फंड की MD और CEO राधिका गुप्ता ने कहा, “भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था उसकी ओवरऑल जीडीपी की तुलना में चार गुना तेजी से बढ़ रही है और इसमें तेज और परिवर्तनकारी वृद्धि की संभावनाएं हैं। जैसे-जैसे इंटरनेट की पहुंच और विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी अपनाने की रफ्तार बढ़ रही है, हमें निवेशकों के लिए इस डिजिटल क्रांति में भाग लेने का एक बेहतरीन अवसर दिखाई दे रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “Edelweiss BSE Internet Economy Index Fund एक अनोखा प्रोडक्ट है, जो निवेशकों को इंटरनेट और डिजिटल इकोनॉमी पर केंद्रित पोर्टफोलियो में निवेश का अवसर प्रदान करता है।”

Edelweiss NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम पैसिव पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। यह फंड चयनित रूप से उन शेयरों में निवेश करता है जो BSE 500 का हिस्सा हैं और कुछ पूर्व-निर्धारित उप-उद्योगों से संबंधित हैं, ताकि एक लक्षित पोर्टफोलियो तैयार किया जा सके।

गौर करने योग्य बात यह है कि इस इंडेक्स में केवल इंटरनेट इकोनॉमी से जुड़े स्टॉक्स शामिल हैं, और इसमें आईटी और सॉफ्टवेयर कंपनियों का कोई आवंटन नहीं है। यही बात इसे एक शुद्ध डिजिटल इकोनॉमी आधारित फंड बनाती है, जो उन निवेशकों के लिए आकर्षक है जो भारत की डिजिटल और इंटरनेट आधारित कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं।

Also read: ग्लोबल निवेश के नए द्वार खोलेगा Mirae Asset का ‘ग्लोबल एलोकेशन फंड’, GIFT City से होगी शुरुआत

Edelweiss NFO: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, डिजिटल थीम पर आधारित यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। इसके साथ ही BSE Internet Economy Total Return Index में शामिल इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश कर भारत की डिजिटल ग्रोथ का लाभ उठाना चाहते हैं।

यह इंडेक्स देश के डिजिटल और इंटरनेट आधारित विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और इसमें कुल 11 उप-उद्योग शामिल हैं। इनमें ई-रिटेल, इंटरनेट और कैटलॉग रिटेल, ई-लर्निंग, डिजिटल एंटरटेनमेंट, फिनटेक और अन्य डिजिटल-संचालित क्षेत्र शामिल हैं। फंड का उद्देश्य निवेशकों को भारत की इंटरनेट-आधारित ग्रोथ स्टोरी में लक्षित निवेश अवसर देना है।

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : April 24, 2025 | 1:00 PM IST