facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Mutual Fund इंडस्ट्री की AUM में महाराष्ट्र की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा, ICRA की रिपोर्ट ने बताए टॉप-10 में कौन

ICRA की रिपोर्ट कहती है कि अन्य राज्य भी धीरे-धीरे म्यूचुअल फंड योजनाओं में हिस्सेदारी लगातार बढ़ा रहे हैं।

Last Updated- February 13, 2024 | 7:43 PM IST
Equirus Wealth's AUM crosses Rs 10,000 crore इक्विरस वेल्थ का AUM 10,000 करोड़ रुपये के पार

म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन-अधीन परिसंपत्ति (एयूएम) में महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात और पश्चिम बंगाल की जनवरी 2024 तक सम्मिलित रूप से लगभग 69 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

इक्रा एनालिटिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन पांच राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले महीने म्यूचुअल फंड कंपनियों के एयूएम में सालाना आधार पर 27-30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

रिपोर्ट कहती है कि जनवरी, 2024 तक इन राज्यों ने 52.89 लाख करोड़ रुपये के कुल एयूएम में 68.46 प्रतिशत का योगदान दिया। यह जनवरी, 2023 के 69.43 प्रतिशत के योगदान से थोड़ा ही कम है।

टॉप-5 राज्य, जिनकी म्यूचुअल फंड में हिस्सेदारी ज्यादा

इस रिपोर्ट में महाराष्ट्र 21.69 लाख करोड़ रुपये के एयूएम के साथ सबसे आगे है जबकि दिल्ली 4.52 लाख करोड़ रुपये एयूएम के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 3.65 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे, गुजरात 3.61 लाख करोड़ रुपये के साथ चौथे और पश्चिम बंगाल 2.74 लाख करोड़ रुपये एयूएम के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।

अन्य राज्यों का क्या है हाल?

इसके साथ ही तमिलनाडु में 2.41 लाख करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश में 2.42 लाख करोड़ रुपये, राजस्थान में 96,619 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश में 81,388 करोड़ रुपये और तेलंगाना में 78,964 करोड़ रुपये का एयूएम दर्ज किया गया।

रिपोर्ट कहती है कि पिछले महीने तक इन शीर्ष 10 राज्यों का म्यूचुअल फंड उद्योग के कुल एयूएम में 87 प्रतिशत हिस्सा था। हालांकि अन्य राज्य भी धीरे-धीरे म्यूचुअल फंड योजनाओं में अंशदान लगातार बढ़ा रहे हैं।

इक्रा एनालिटिक्स में बाजार आंकड़ों के प्रमुख अश्विनी कुमार ने कहा कि निवेश की जागरूकता बढ़ने, म्यूचुअल फंड के जरिये इक्विटी में निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के बीच बढ़ती रुचि और बड़े शहरों से इतर भी म्यूचुअल फंड कंपनियों के नए कार्यालयों के खुलने से छोटे शहरों और कस्बों में म्यूचुअल फंड की पहुंच लगातार सुधर रही है।

First Published - February 13, 2024 | 7:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट