जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और ब्लैकरॉक (BlackRock) के बीच 50:50 की साझेदारी में बने ज्वाइंट वेंचर जियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड (Jio BlackRock Mutual Fund) ने भारत के म्युचुअल फंड बाजार में कदम रखते हुए अपनी पहली पेशकश की है। कंपनी ने तीन ओपन-एंडेड डेट स्कीम्स—जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड, जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड और जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड—लॉन्च किया हैं। इन सभी फंडों के लिए न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी सोमवार, 30 जून से खुल गया है। निवेशक 2 जुलाई तक इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं।
जियोब्लैकरॉक लिक्विड फंड को ऐसे निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है जो शॉर्ट टर्म निवेश के जरिए कम जोखिम में नियमित आय की तलाश में हैं। स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्युमेंट के अनुसार, यह फंड मनी मार्केट और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा जिनकी परिपक्वता अवधि अधिकतम 91 दिन तक की होगी। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि ₹500 रखी गई है। इस फंड में ₹500 से SIP भी की जा सकती है। इसमें ग्रेडेड एग्जिट लोड लागू होगा, जो पहले दिन 0.0070% से शुरू होकर सातवें दिन से शून्य हो जाएगा। इस फंड का बेंचमार्क Nifty Liquid Index A-I इंडेक्स हैं।
फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो कम जोखिम के साथ स्थिर आय की तलाश में हैं। और मनी मार्केट और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहते हैं।
Also read: Tata MF की करोड़पति स्कीम! ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹3.81 करोड़ का फंड; देखें 25 साल का रिटर्न चार्ट
जियोब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड को ऐसे निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है जो नियमित आय की तलाश में हैं। इसके लिए यह फंड उन मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा जिनकी मैच्योरिटी अवधि एक साल तक की होगी।
जियोब्लैकरॉक के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद किसी भी राशि में आगे निवेश कर सकते हैं। इस NFO में SIP भी की जा सकती है। SIP के लिए भी मिनिमम निवेश ₹500 है। इस फंड में कोई एग्जिट लोड नहीं है। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Money Market Index A-I है। यह स्कीम उन निवेशकों के लिए एक स्थिर और कम जोखिम वाला विकल्प मानी जा रही है, जो थोड़े लंबे समय के लिए अपना पैसा म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं।
Also read: NFO की भरमार पर निवेश सुस्त, अभी तक सिर्फ ₹17,000 करोड़ जुटे
जियोब्लैकरॉक ओवरनाइट फंड का उद्देश्य उन डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए इनकम जनरेट करना है, जिनकी मैच्योरिटी अवधि सिर्फ एक दिन (ओवरनाइट) की होती है। अन्य दोनों स्कीम्स की तरह ही इसमें भी न्यूनतम निवेश राशि ₹500 है और कोई एग्जिट लोड नहीं लिया जाएगा।
यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो बहुत कम अवधि (एक दिन या उससे अधिक) के लिए अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव का जोखिम न्यूनतम रखना चाहते हैं।