facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

​थीमेटिक और सेक्टोरल फंडों में निवेशकों की रुचि घटी, 2025 में सिर्फ ₹19,000 करोड़ जुटे

2025 में अब तक थीमेटिक स्पेस में 14 पेशकश आई हैं जिनमें एनएफओ ने मिलकर करीब 7,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 2024 में 52 एनएफओ ने करीब 80,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Last Updated- June 12, 2025 | 10:21 PM IST
Mutual Fund

सबसे बड़ी और सबसे अधिक जोखिम वाली इक्विटी म्युचुअल फंड (एमएफ) श्रेणी- सेक्टोरल और थीमेटिक फंडों में निवेशकों की रुचि हाल के महीनों में कम हो गई है। करीब एक वर्ष पहले तक इस श्रेणी को मजबूत निवेश मिला था। कैलेंडर वर्ष 2025 में अभी तक मासिक निवेश पिछले साल के निवेश का महज एक हिस्सा रह गया है। जनवरी-मई 2025 की अवधि के दौरान उन्होंने 19,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं जो 2024 में हासिल 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का सिर्फ 13 फीसदी है।

फंड वितरकों के अनुसार निवेश में गिरावट की दो वजह हैं – दोनों ही सितंबर 2024 के बाद इक्विटी बाजार में हुई गिरावट का नतीजा हैं। पहला, नए फंडों की पेशकश (एनएफओ) हाल के महीनों में काफी कम हो गई हैं जो 2024 में निवेश के अहम चालक थे। दूसरा, उनका कहना है कि इक्विटी बाजार की सुस्त धारणा ने निवेशकों को तुलनात्मक रूप से कम जोखिम वाले इक्विटी पेशकश की ओर मोड़ दिया है।

रुपी विद ऋषभ इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के संस्थापक ऋषभ देसाई ने कहा, थीमेटिक और सेक्टोरल फंड में निवेश चक्रीय माना जाता है। निवेश आमतौर पर तेजी के दौर में अधिक होता है क्योंकि कुछ सेक्टर और थीम का मजबूत प्रदर्शन निवेश आकर्षित करता है। चूंकि अधिकांश पेशकश भी इन्हीं अवधियों के दौरान होती हैं, इसलिए निवेश को और बढ़ावा मिलता है।

2025 में अब तक थीमेटिक स्पेस में 14 पेशकश आई हैं जिनमें न्यू फंड ऑफरिंग (एनएफओ) ने मिलकर करीब 7,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 2024 में 52 एनएफओ ने करीब 80,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। निवेशकों की घटती दिलचस्पी निवेशक संख्या में वृद्धि के मोर्चे पर भी दिखती है। सेक्टोरल और थीमेटिक फंडों में शुद्ध मासिक खातों में वृद्धि (जो जुलाई 2024 में 23 लाख के उच्चतम स्तर पर थी) मई 2025 में घटकर 10 लाख से भी कम रह गई।

एप्सिलॉन मनी के सह-संस्थापक और सीईओ अभिषेक देव ने कहा कि इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान थीमेटिक और सेक्टोरल योजनाएं आमतौर पर पीछे चली जाती हैं, क्योंकि निवेशकों का रुझान डायवर्सिफाइड योजनाओं की ओर बढ़ जाता है।

पिछले एक साल में बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और निफ्टी-50 छह महीने के भीतर 26,200 और 21,800 के स्तर पर पहुंच गया। अगर हम आंकड़ों को देखें तो कुछ बड़े एनएफओ को छोड़कर थीमेटिक फंडों के शुद्ध निवेश में कुछ गिरावट आई है।

First Published - June 12, 2025 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट