NFO Alert: बंधन म्युचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर बंधन बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड (Bandhan BSE India Sector Leaders Index Fund) आज यानी 3 सितंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह एक ओपन-एंडेड थीमैटिक इक्विटी फंड है। यह भारत का पहला ऐसा इंडेक्स फंड है, जिसके जरिये आप 21 सेक्टर्स की दिग्गज कंपनियों में एक साथ निवेश कर सकते हैं। बंधन म्युचुअल फंड का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 17 सितंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। यह फंड उन निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है जो देश की अर्थव्यवस्था के अलग-अलग सेक्टर की मार्केट लीडर्स कंपनियों में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की इच्छा रखते हैं।
फंड का नाम- बंधन बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड।
फंड टाइप- ओपन-एंडेड थीमैटिक इक्विटी फंड।
सब्सक्रिप्शन- 3 सितंबर, 2025 से शुरू हो गया है और 17 सितंबर 2025 को बंद होगा।
मिनिमम लंपसम निवेश- 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं।
मिनिमम SIP निवेश- 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में।
एग्जिट लोड: अगर अलॉटमेंट की तारीख से 15 दिनों के अंदर स्कीम से पैसा निकाला जाता है तो 0.25% का एग्जिट लोड देना होगा।
बेंचमार्क: BSE India Sector Leaders Index
रिस्क लेवल: बहुत ज्यादा (Very High Risk)
फंड मैनेजर- अभिषेक जैन इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं।
Also Read: Jio BlackRock Flexi Cap Fund: आ गई लॉन्च डेट, इस दिन से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन
बंधन म्युचुअल फंड का बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड एक थीमैटिक फंड है। यह BSE 500 इंडेक्स में शामिल 21 सेक्टर्स में से हर सेक्टर की टॉप 3 कंपनियों में निवेश करेगा। AMC ने कहा, हालांकि बीएसई सेक्टर लीडर्स इंडेक्स 500 शेयरों पर आधारित है, लेकिन इसका फोकस ज्यादा लार्ज-कैप कंपनियों पर होता है। आंकड़े भी बताते है कि इस स्ट्रैटेजी ने कम उतार-चढ़ाव के साथ बाजार जैसा ही रिटर्न दिया है। डाइवर्सिफिकेशन और मार्केट-कैप वेटिंग से किसी एक कंपनी पर ज्यादा निर्भरता नहीं रहती, जिससे स्थिरता की संभावना बढ़ती है।
BSE सेक्टर लीडर्स इंडेक्स BSE 500 में से हर सेक्टर की टॉप-3 कंपनियों को शामिल करता है। स्टॉक्स का चुनाव और उनका वेटेज मार्केट कैप पर आधारित होता है। किसी भी कंपनी का वेटेज अधिकतम 5% और न्यूनतम 1% तक सीमित रखा गया है। कई सेक्टर्स में एक्सपोजर होने से किसी एक सेक्टर की गिरावट का असर कम होता है। यह इंडेक्स लंबे समय के स्ट्रैटेजिक एलोकेशन के लिए उपयुक्त है।
Also Read: 10 मिनट में ₹2 करोड़! PhonePe पर अब म्युचुअल फंड के बदले मिलेगा लोन, ऐसे करें अप्लाई
यह एक इंडेक्स फंड है, जिसे पैसिव फंड भी कहा जाता है। यानी इस स्कीम के पोर्टफोलियो में शेयरों का चुनाव फंड मैनेजर की एक्टिव समझ से नहीं, बल्कि बेंचमार्क इंडेक्स के आधार पर अपने-आप किया जाएगा। इस फंड का मकसद बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराना है। इसके लिए स्कीम उन्हीं सिक्योरिटीज में निवेश करेगी जो इस इंडेक्स में शामिल हैं।
सेक्टर लीडर्स अपने प्रतिस्पर्धी कंपनियों की तुलना में सभी मामलों में आगे रहते है और बाजार में एक बेहतर वित्तीय स्थिति में होते है। इसी वजह से उन्हें प्रीमियम वैल्यूएशन मिलता है।
बंधन एएमसी के सीईओ विशाल कपूर ने कहा, “भारत का कैपिटल मार्केट्स तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहा हैं। स्थापित सेक्टर लगातार विकसित हो रहे हैं और नई इंडस्ट्री ग्रोथ के नए इंजन बनकर उभर रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में, सेक्टर लीडर्स ने विभिन्न बाजार चक्रों के बीच मजबूती दिखाई है, उनके सामने डिस्टर्प्शन का खतरा कम है और वे लंबी अवधि में वैल्यू क्रिएट करने की क्षमता रखते हैं।”
फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं और देश की अर्थव्यवस्था के अलग-अलग सेक्टर की मार्केट लीडर्स कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत ज्यादा जोखिम की कैटेगरी में रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)