Axis Max Life Sustainable Wealth 50 Index Fund: एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने 2 जनवरी को सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया। यह अपनी तरह का पहला कस्टमाइज्ड इंडेक्स फंड होगा, जिसे NSE इंडाइसेज लिमिटेड द्वारा तैयार और मैनेज किया जाएगा। इसका उद्देश्य कैश फ्लो जनरेट करने वाली कंपनियों में उनके विकास के लिए निवेश करना है। इस फंड का 80-100 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जाएगा। बाकी 0-20 प्रतिशत कैश और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाएगा।
एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड एक पैसिव रूप से मैनेज होने वाला इक्विटी-ओरिएंटेड फंड है, जो एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल यील्ड इंडेक्स को फॉलो करता है। यह फंड निफ्टी 500 इंडेक्स से चुने गए 50 स्टॉक्स को शामिल करता है। यह फंड 2 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। मिनिमम निवेश राशि 2,000 रुपये और एनएवी (नेट एसेट वैल्यू) 10 रुपये है। पिछले 10 वर्षों में, इसने 25.2% का बेंचमार्क रिटर्न दिया है।
यह फंड फिलहाल एक्सिस मैक्स लाइफ के ऑनलाइन यूएलआईपी प्रोडक्ट्स, जैसे ऑनलाइन सेविंग्स प्लान और फ्लेक्सी वेल्थ एडवांटेज प्लान, के माध्यम से उपलब्ध होगा।
एक्सिस मैक्स लाइफ के ईवीपी और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सचिन बजाज ने कहा, “यह फंड एक विशेष फैक्टर-आधारित इंडेक्स की ताकत का उपयोग करता है, जो हमारी आंतरिक पद्धति (internal methodology) के आधार पर मजबूत कैश फ्लो वाली कंपनियों की पहचान करता है। हमें विश्वास है कि यह फंड हमारे पोर्टफोलियो में एक वैल्यूएबल एडिशन होगा और भारत की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा।”
वित्त वर्ष 2023-24 के एनुअल ऑडिटेड आंकड़ों के अनुसार, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने 29,529 करोड़ रुपये का ग्रोस रिटन प्रीमियम (gross written premium) हासिल किया है।
Also read: 2025 का पहला NFO खुला, 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश; किसे करना चाहिए निवेश?
एक्सिस मैक्स लाइफ सस्टेनेबल वेल्थ 50 इंडेक्स फंड, शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप-50 स्टॉक्स में निवेश करता है। यह फंड एक विशेष समान भार वाले फैक्टर-आधारित क्वांटिटेटिव इंडेक्स पर आधारित है। यह फंड NSE 500 यूनिवर्स से नॉन फाइनैंशियल कंपनियों के लिए फ्री कैश फ्लो यील्ड (FCF Yield) और फाइनैंशियल कंपनियों के लिए डिविडेंड यील्ड (Dividend Yield) के आधार पर टॉप परफॉर्मेंस करने वाले शेयरों की पहचान करने के लिए तैयार किया गया है।
एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड, जिसे पहले मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एक्सिस बैंक लिमिटेड के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है।