facebookmetapixel
ITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारी

Golden Cross Breakout: 38% तक की उड़ान भर सकता है Telecom PSU Stock! टेक्निकल चार्ट ने दिखाई राह

Telecom stock share price: स्टॉक ने मई में ब्रेकआउट दिया और अब सारे प्रमुख DMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है।

Last Updated- July 18, 2025 | 10:22 AM IST
MTNL

सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) एक बार फिर सुर्खियों में है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कुल ₹8,584.93 करोड़ के लोन और उस पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान नहीं किया है। यह पैसा मुख्य रूप से सरकारी बैंकों से लिया गया था। इनमें यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं। इन बैंकों को ₹7,794.34 करोड़ मूलधन और ₹790.59 करोड़ ब्याज की रकम नहीं चुकाई गई है।

₹34,484 करोड़ का कुल कर्ज और गोल्ड बॉन्ड की जिम्मेदारी

MTNL का कुल कर्ज इस समय ₹34,484 करोड़ तक पहुंच चुका है। इस आंकड़े में ₹24,071 करोड़ के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स और इन पर ₹1,828 करोड़ का ब्याज शामिल है, जिसे कंपनी को दूरसंचार विभाग (DoT) को चुकाना है। ऐसे में कंपनी की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Axis Bank Share: नतीजों के बाद जोरदार बिकवाली, 7% लुढ़का शेयर; आगे क्या करें- BUY, SELL या HOLD

सरकार की कोशिशें: संपत्ति बेचकर पूंजी जुटाने की मंजूरी

कर्ज से राहत दिलाने के लिए सरकार ने MTNL, BSNL और ITC को नीलामी के बिना अपनी संपत्तियां बेचने की अनुमति दी है। इनमें जमीन और बिल्डिंग जैसे संपत्तियां शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 से अब तक इन कंपनियों ने मिलकर लगभग ₹12,984 करोड़ की राशि जुटाई है।

MTNL मैनेजमेंट में बदलाव, CMD को मिला एक्सटेंशन

इस बीच, दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रवि ए रॉबर्ट जेरार्ड को MTNL का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) के रूप में तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल दे दिया गया है। इससे संकेत मिलता है कि सरकार फिलहाल कंपनी के पुनरुद्धार की कोशिशें जारी रखना चाहती है।

यह भी पढ़ें: HDFC AMC की तगड़ी कमाई से ब्रोकरेज गदगद, ₹6,530 तक के दिए टारगेट! BUY रेटिंग बरकरार

अब सवाल – क्या भागेगा MTNL का शेयर?

मौजूदा भाव: ₹50.8

संभावित टारगेट: ₹70

अपसाइड की संभावना: 37.8%

सपोर्ट: ₹50.43; ₹48.59; ₹47.81

रेजिस्टेंस: ₹56.40; ₹58.50; ₹62; ₹67

MTNL के मौजूदा शेयर की कीमत ₹50.8 है और टेक्निकल चार्ट्स के अनुसार इसमें ₹70 तक जाने की संभावना दिख रही है, यानी लगभग 37.8% की तेजी संभव है। 14 जुलाई को स्टॉक ने एक ‘Golden Cross’ फॉर्मेशन भी दिखाया है, जो टेक्निकल एनालिसिस में तेजी का संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि 50-दिवसीय मूविंग एवरेज (₹48.59) अब 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (₹47.81) से ऊपर है, जो शेयर में मजबूती का संकेत देता है।

MTNL का शेयर इस समय अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (20-, 50-, 100- और 200-DMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह एक सकारात्मक संकेत है। हालांकि, ₹56.40 के स्तर पर एक अहम रेजिस्टेंस है, जिसे पार करना जरूरी होगा। यह रेजिस्टेंस सितंबर 2024 में हुए ब्रेकडाउन के बाद से अब तक अजेय बना हुआ है।

अगर स्टॉक इस स्तर को पार कर लेता है, तो आगे ₹58.50, ₹62 और ₹67 तक की तेजी संभव है। और यदि यह सभी स्तर पार होते हैं, तो ₹70 तक का टारगेट भी पूरा हो सकता है। लेकिन यह तभी संभव है जब स्टॉक ₹45.65 से ऊपर टिके रह सके।

MTNL stock chart

First Published - July 18, 2025 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट