facebookmetapixel
Mustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिएचांदी की तेजी अब ‘बूम’ से ‘सनक’ की ओर? एक्सपर्ट बता रहे क्या करें50% टूट चुके Textile शेयर में लौटेगी तेजी, नुवामा ने कहा – बेहतर स्थिति में नजर आ रही कंपनीअजित पवार का 66 साल की उम्र में निधन: 1991 में पहली बार जीता लोकसभा चुनाव, समर्थकों में ‘दादा’ के नाम से लोकप्रियIndia-EU ट्रेड डील पर मार्केट का मिक्स्ड रिएक्शन! ब्रोकरेज क्या कह रहे हैं?Budget Expectations: बजट में बड़ा ऐलान नहीं, फिर भी बाजार क्यों टिका है इन सेक्टरों पर

MSCI ने भारत के T+1 निपटान साइकल को स्वीकार किया

भारत ने चरणबद्ध तरीके से टी+1 ढांचे पर अमल किया और बड़ी तादाद में लार्जकैप कंपनियां इस निपटान साइकल से जुड़ चुकी हैं

Last Updated- June 23, 2023 | 11:19 PM IST
MSCI Index November review

सं​क्षिप्त ट्रेडिंग साइकल के लाभ पर जोर देते हुए वै​श्विक सूचकांक प्रदाता MSCI (मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनैशनल) ने इ​​क्विटी बाजारों के लिए भारत में टी+1 (ट्रेड+1) के सं​क्षिप्त निपटान साइकल को मान्यता प्रदान की है।

भारत ने इस साल जनवरी में सभी लिस्टेड कंपनियों के लिए टी+2 से सं​क्षिप्त साइकल पर अमल शुरू किया, जिससे शेयरों और फंडों का स्थानांतरण अगले दिन के आधार पर सक्षम होने लगा। भारत ने चरणबद्ध तरीके से टी+1 ढांचे पर अमल किया और बड़ी तादाद में लार्जकैप कंपनियां इस निपटान साइकल से जुड़ चुकी हैं।

MSCI ने अपनी सालाना समीक्षा के बाद एक बयान में कहा, ‘बाजार नियामक सेबी से परिचालन संबं​धित संशोधन के बाद अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों ने ​बगैर किसी समस्या के संक्षिप्त साइकल पर अमल किया है।’

टी+1 साइकल के चरणबद्ध क्रियान्वयन के दौरान कई बाजार कारोबारियों ने निपटान जो​खिम घटाने और विदेशी मुद्रा कारोबार प्रबंधन के संबंध में सौदों की प्री-फंडिंग को लेकर आशंकाएं जताई थीं। विश्लेषकों का कहना है कि हालांकि भारत में इस तरह का बदलाव सुगम तरीके से हुआ है।

कनाडा और अमेरिका जैसे विकसित बाजारों ने मई 2024 से टी+1 साइकल लागू करने की योजना बनाई है। अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने फरवरी के शुरू में इस संबंध में घोषणा की थी। एसईसी ने कहा था कि टी+1 निपटान साइकल अनिवार्य बनाने के लिए तकनीकी और परिचालन संबं​धित बदलाव​ चि​​न्हित करने की दिशा में प्रगति हुई है।

Also read: HDFC मर्जर: गैर-बैंक ऋणदाताओं के कारोबार में आएगा बदलाव, दूसरी कंपनियों को मिल सकता है फायदा

MSCI ने कहा है, ‘जब अमेरिका और कनाडा में ये बदलाव होंगे, सभी विकसित बाजारों से संबं​धित वै​श्विक समायोजन बेहद अनुकूल होगा, खासकर वै​श्विक सूचकांक पुनर्संतुलन के दौरान।’

टी+1 निपटान साइकल पर क्रियान्वयन से जुड़े लाभ के बारे में एमएससीआई का मानना है कि इससे निवेशक सुरक्षा बढ़ सकती है, जो​खिम घट सकता है, और परिचालन तथा पूंजी किफायत में इजाफा हो सकता है। वहीं चुनौतियों के संदर्भ में यह ध्यान देने की जरूरत है कि प्री-फंडिंग जरूरत या अतिरिक्त परिचालन लागत नहीं आनी चाहिए।

Also read: Apple की अब पेमेंट सेक्टर में एंट्री, HDFC बैंक के साथ क्रेडिट कार्ड लाने का बन रहा प्लान

नवंबर 2021 में, सेबी ने टी+1 साइकल जनवरी 2022 से प्रभावी किए जाने के लिए सर्कुलर जारी किया था। मार्च 2022 से, बॉटम-500 शेयरों को हरेक महीने के आ​खिर में टी+1 साइकल में जोड़ा जा रहा था।

भारतीय प्रतिभूति बाजार टी+5 साइकल के साथ दिसंबर 2001 से रोलिंग सेटलमेंट में शामिल हुआ, जिसकी जगह अप्रैल 2002 में टी+3 ने ली। एक साल बाद, 2003 में टी+2 साइकल की शुरुआत हुई और तब से यह व्यवस्था बरकरार थी।

First Published - June 23, 2023 | 8:16 PM IST

संबंधित पोस्ट