facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड ने लॉन्च किया नया ‘BSE 1000 इंडेक्स फंड’, सिर्फ ₹500 से शुरू करें निवेश

Motilal Oswal NFO: भारत की बड़ी और छोटी 1000 कंपनियों में निवेश का मौका, कम लागत में पाए लंबी अवधि का बेहतर रिटर्न।

Last Updated- June 05, 2025 | 9:28 AM IST
NFO

Motilal Oswal NFO: मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड (MOMF) ने अपना नया फंड ऑफर (NFO) ‘मोतीलाल ओसवाल BSE 1000 इंडेक्स फंड’ लॉन्च किया है। यह फंड ओपन-एंडेड है जो BSE 1000 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा। यह भारत का पहला ऐसा इंडेक्स फंड है जो BSE 1000 टोटल रिटर्न इंडेक्स पर आधारित है, जिसमें देश की टॉप 1000 लिस्टेड कंपनियां शामिल हैं। इससे निवेशकों को भारतीय बाजार का व्यापक एक्सपोजर मिलता है।

फंड की खास बातें

BSE 1000 इंडेक्स में बड़ी, मिड, स्मॉल और माइक्रो कैप कंपनियां शामिल हैं, जो कुल बाजार पूंजीकरण का लगभग 94% हिस्सा कवर करती हैं। यह इंडेक्स 22 सेक्टर्स को भी कवर करता है, जिसमें ट्रेडिशनल उद्योग से लेकर आधुनिक टेक्नोलॉजी तक के बिजनेस शामिल हैं। इस इंडेक्स में सबसे बड़ी 10 कंपनियों का हिस्सा लगभग 33% ही है, जिससे निवेश ज्यादा एक जगह केंद्रित नहीं होता और जोखिम कम रहता है।

यह भी पढ़ें…Railway से लेकर Defence Stock तक, इन 3 शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल की BUY कॉल, ₹3250 तक के टारगेट

निवेश के लिए जानकारी

  • NFO पीरियड: 5 जून 2025 से 19 जून 2025 तक
  • निवेश का उद्देश्य: इस स्कीम का लक्ष्य BSE 1000 इंडेक्स के कुल रिटर्न के समान रिटर्न देना है, ट्रैकिंग एरर के साथ। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि स्कीम के टारगेट पूरी तरह से पूरे हों या गारंटी दी जा सके।
  • न्यूनतम निवेश लमसम के लिए: NFO के दौरान और बाद में लमसम निवेश ₹500 से शुरू हो सकता है, और उसके बाद ₹1 के छोटे-छोटे हिस्सों में भी निवेश कर सकते हैं।
  • सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के लिए अलग नियम होंगे।
  • एग्जिट लोड: 15 दिन के अंदर निकासी पर 1% चार्ज, उसके बाद कोई चार्ज नहीं।

भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के अनुसार, भारत मजबूत आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है। IMF ने 2025 में भारत की GDP वृद्धि दर 6.2% और 2026 में 6.3% रहने का अनुमान लगाया है। भारत का “विकसित भारत 2047” विजन देश को एक विकसित, हाई इनकम वाला राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखता है।

यह भी पढ़ें…Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख, गिफ्ट निफ्टी से फ्लैट संकेत; गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल?

फंड मैनेजमेंट की टीम

इस फंड का मैनेजमेंट स्वप्निल मायकर, दिशांत मेहता (इक्विटी टीम) और राकेश शेट्टी (डेटट टीम) करेंगे।

कंपनी की लीडरशिप की राय

मोतीलाल ओसवाल AMC के पैसिव बिजनेस हेड प्रतीक ओसवाल कहते हैं, “हम गर्व के साथ भारत का पहला ऐसा इंडेक्स फंड लॉन्च कर रहे हैं जो BSE 1000 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है। यह फंड निवेशकों को देश की सबसे बड़ी और विविध इक्विटी कंपनियों में निवेश का मौका देगा।”

मोतीलाल ओसवाल AMC के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल ने कहा, “भारत की विकास कहानी मजबूत हो रही है। यह फंड निवेशकों को लंबी अवधि के लिए भारत की आर्थिक प्रगति में भाग लेने का आसान और प्रभावी तरीका देगा।”

First Published - June 5, 2025 | 9:28 AM IST

संबंधित पोस्ट