facebookmetapixel
Shadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांग

Closing Bell: फार्मा शेयरों में तेजी से हरे निशान में बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 444 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,750 पर बंद, Zomato 5% उछला

Stock Market: सेक्टरल मोर्चे पर निफ्टी फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में क्रमशः 1% और 2% की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी हेल्थकेयर में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Last Updated- June 05, 2025 | 3:52 PM IST
stock market today

Stock Market Closing Bell Thursday, June 5, 2025:वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतो के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (5 जून) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में चढ़कर हरे निशान में बंद हुए। वीकली एक्सपायरी के बावजूद आज बाजार में खरीदारी देखने को मिली। ब्रोकरेज कंपनियों के बुलिश आउटलुक के चलते आज फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी आई और इसका असर बाजार पर भी पड़ा। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद से भी बाजार को ऊपर चढ़ने में मदद मिली।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 150 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,196.08 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 81,911 अंक तक उछल गया था। अंत में सेंसेक्स 443.79 अंक या 0.55% की बढ़त लेकर 81,442.04 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मामूली बढ़त के साथ 24,691.20 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,899.85 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 130.70 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,750 पर क्लोज हुआ।

सेक्टरल मोर्चे पर निफ्टी फार्मा (Nifty Pharma) और रियल्टी इंडेक्स में क्रमशः 1 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी हेल्थकेयर में 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 0.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

RBI MPC MEET: रेपो रेट पर शुक्रवार को होगा फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बुधवार (4 जून) से शुरू हो गई। नीतिगत निर्णय की घोषणा शुक्रवार (6 जून) को की जाएगी। बिजनेस स्टैंडर्ड पोल के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तरफ से रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करके इसे 5.75 प्रतिशत करने की व्यापक रूप से उम्मीद है। पोल में दस में से नौ उत्तरदाताओं ने इस कदम की भविष्यवाणी की है। हालंकि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 50 आधार अंकों की दर कटौती की उम्मीद करते हुए अधिक आक्रामक पूर्वानुमान लगाया है।

Stock Market: वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। अमेरिका में निजी क्षेत्र की भर्ती के कमजोर आंकड़ों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर व्यापार नीति की अनिश्चितता के प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। जापान का निक्केई इंडेक्स गिरावट में था। जबकि ब्रोडर इंडेक्स टोपिक्स 0.5 प्रतिशत नीचे था। कोस्पी में 0.95 प्रतिशत की वृद्धि हुई, एएसएक्स 200 में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वॉल स्ट्रीट पर डॉव जोन्स में 0.22 प्रतिशत की गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त हुई, जबकि नैस्डैक में 0.32 प्रतिशत की बढ़त हुई। आंकड़ों के मोर्चे पर, बाजार की नजर अमेरिका के शुरुआती बेरोजगारी दावों, अप्रैल के व्यापार आंकड़ों, चीन के मई पीएमआई और यूरोपीय सेंट्रल बैंक के दर निर्णय पर रहेगी।

Also Read: Stocks to watch today: किसी को मिला $2.5 मिलियन का ऑर्डर तो कोई जुटा रहा ₹20,000 करोड़, आज ये 12 स्टॉक्स रहेंगे फोकस में

FIIs ने बुधवार को खरीदारी की

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 4 जून को 1,076.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4 जून को 2,566.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

IPO today

आज प्राइमेरी मार्केटस में कोई हलचल नहीं देखने को मिलेगी। केवल एक आईपीओ में एक्शन देखने को मिल सकता है। गंगा बाथ आईपीओ (एसएमई) अपने सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन प्रवेश करेगा।

Also Read: Railway से लेकर Defence Stock तक, इन 3 शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल की BUY कॉल, ₹3250 तक के टारगेट

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीदों और इस सप्ताह के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते बाजार में बुधवार को बढ़त देखने को मिली। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 260.74 अंक या 0.32 फीसदी की बढ़त लेकर 80,998.25 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) 77.70 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 24,620 पर बंद हुआ।

First Published - June 5, 2025 | 8:10 AM IST

संबंधित पोस्ट