facebookmetapixel
टूट गई बादशाहत: 14 साल बाद क्यों Infosys और HCLTech से पिछड़ी TCSमहाराष्ट्र में रबी फसलों की बोआई धीमी, अब तक सिर्फ 9.14 लाख हेक्टेयर में हुई खेती; किसान चिंतितकचरे से कमाई का नया दौर: रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री को असंगठित से संगठित उद्योग बनाने की कवायद शुरूडिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैं

एक्सपाइरी से पहले और कमजोरी के आसार

Last Updated- December 07, 2022 | 10:03 PM IST

निफ्टी में नकारात्मक नोट के साथ कारोबार शुरु हुआ। बैंक, तकनीकी और रियालिटी के अहम शेयरों में हुई ताजा बिकवाली से अंतत: बाजार  90 अंक गिरकर 4130 पर बंद हुआ।

रिलायंस उद्योग जो शुरुआत में बढ़त पर था, ऊंचे स्तर पर शॉर्ट पोजीशन बिल्ड अप से 1.6 फीसदी  गिरकर बंद हुआ। तकनीकी तौर पर बाजार पिछले कुछ दिनों से 4090-4240 के दायरे में अटका हुआ है। अब बाजार के रुख का अंदाजा इस दायरे के बाहर किसी भी ओर हुए ब्रेकआउट के बाद ही लग सकेगा।

लेकिन गुरुवार को होने वाली डेरिवेटिव एक्सपाइरी को देखते हुए साफ है कि निफ्टी के लिए  4242 के दायरे से ऊपर जाना खासा मुश्किल है। ऑप्शन खरीददार 4000 के भाव सितंबर सीरीज के कॉल और पुट पर अपनी पोजीशन की  बिकवाली करते देखे गए।

हालांकि कुछ पुट राइटरों ने 3900 और 3800 के भाव अपनी पोजीशन अनवाइंड की। इससे पता चलता है कि एक्सपाइरी से पहले कारोबारियों को अंदेशा है कि बाजार कमजोर हो सकता है।

हालांकि निफ्टी पीसीआर ओपन इंट्रेस्ट सितंबर सिरीज के लिए  0.77 है जो ओवरसोल्ड पोजीशन की ओर इशारा है। इसलिए हम एक्सपारी से पहले कुछ शॉर्ट पोजीशन की कवरिंग देख सकते हैं। अक्टूबर सिरीज में रोलओवर पिछले  माह की तुलना में कम है।

इससे वायदा और विकल्प के कारोबारी ताजा पोजीशन बनने को लेकर चिंतित हैं। लीमन के पतन पर एडलेवाइस  रिसर्च की इंपेक्ट स्टडी बताती है कि भारतीय वेंडरों का इस पर तुलनात्मक दृष्टि से कम ही असर पड़ा है। लेकिन विप्रो को तो कुछ ज्यादा ही  नुकसान हुआ है।

इस स्टडी के अनुसार विप्रो की लीमन पर 60-70 लाख डॉलर लेनदारियां हैं जबकि सालाना राजस्व 3.2-4.0 करोड़ डॉलर  का है। निफ्टी अक्टूबर सिरीज में रोलओवर 1.595 करोड़ शेयर है जबकि पिछले माह  इसी समय यह 1.592 करोड़ शेयर था। 

यहां सिर्फ यह अंतर है कि सितंबर सिरीज आठ अंकों के डिस्काउंट पर  है, जबकि वर्तमान रोलओवर छह अंकों के प्रीमियम पर है।

First Published - September 23, 2008 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट