Dividend Stock Vedanta: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांत लिमिटेड (Vedanta Limited) अपने निवेशकों को एक और डिविडेंड देने की तैयारी में है। सोमवार (16 दिसंबर) को कंपनी बोर्ड से मंजूरी मिलते ही वेदांता के शेयरधारकों के लिए चालू वित्त वर्ष 2024 के लिए चौथे अंतरिम डिविडिंड का ऐलान हो जाएगा। डिविडेंड की खबर का कंपनी के स्टॉक पर पॉजिटिव असर हुआ। गुरुवार (12 दिसंबर) को स्टॉक करीब 2.4 फीसदी उछलक 52 हफ्ते के नए हाई (526.50) पर पहुंच गया। डिविडेंड के साथ-साथ वेदांत के निवेशकों को स्टॉक ने भी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते एक साल में यह माइनिंग स्टॉक निवेशकों के पैसे दोगुने से ज्यादा कर चुका है। वेदांत चालू वित्त वर्ष में अबतक 35 रुपये अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।
वेदांत लिमिटेड ने बुधवार को स्टॉक फाइनिलंग में बताया कि कंपनी की 16 दिसंबर 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग प्रस्तावित है। इसमें इक्विटी शेयर पर चालू वित्त वर्ष के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा और मंजूरी दी जा सकती है। अगर बोर्ड की ओर से अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है तो इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 होगी।
बता दें, वेदांत लिमिटेड की योजना FY26 की पहली तिमाही तक 6 कंपनियों के डीमर्जर की प्रक्रिया पूरी करने की है। कंपनी का मानना है कि इससे उसकी कार्यक्षमता और भी बेहतर और प्रोडक्टिव होगी.
चौथे अंतरिम डिविडेंड की खबर के बाद गुरुवार को वेदांत के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली। BSE पर स्टॉक शुरुआती कारोबारी सेशन के दौरान करीब 2.4 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई 526.50 रुपये पर पहुंच गया। स्टॉक का 52 हफ्ते का लो 243.70 है। BSE 100 में शामिल कंपनी का मार्केट कैप 2.03 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
माइनिंग दिग्गज वेदांत के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में यह शेयर 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। वहीं, इस साल अबतक (YTD) स्टॉक करीब 105 फीसदी उछला है। बीते 1 महीने में शेयर ने 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है।
शेयरधारकों को ताबड़तोड़ डिविडेंड देने के मामले में वेदांत लिमिटेड चुनिंदा कंपनियों में शामिल है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अबतक कंपनी कुल 35 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है। इस तरह शेयरधारकों को अबतक अंतरिम डिविडेंड से प्रति इक्विटी शेयर 3500 फीसदी की इनकम हो चुकी है।
वेदांत की डिविडेंड हिस्ट्री पर नजर डालें, तो कंपनी ने मई 2024 में 11 प्रति शेयर, अगस्त 2024 में 4 रुपये प्रति शेयर और सितंबर 2024 में 20 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड दिया है।