facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

Vedanta: चौथा अंतरिम डिविडेंड देने की तैयारी में माइनिंग दिग्गज, नए हाई पर स्टॉक; 1 साल में 110% उछला

Dividend Stock: वेदांत लिमिटेड चालू वित्त वर्ष 2025 में शेयरधारकों को अब तक प्रति इ​क्विटी शेयर 3500 फीसदी अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

Last Updated- December 12, 2024 | 12:39 PM IST
Vedanta
Representational Image

Dividend Stock Vedanta: माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांत लिमिटेड (Vedanta Limited) अपने निवेशकों को एक और डिविडेंड देने की तैयारी में है। सोमवार (16 दिसंबर) को कंपनी बोर्ड से मंजूरी मिलते ही वेदांता के शेयरधारकों के लिए चालू वित्त वर्ष 2024 के लिए चौथे अंतरिम डिविडिंड का ऐलान हो जाएगा। डिविडेंड की खबर का कंपनी के स्टॉक पर पॉजिटिव असर हुआ। गुरुवार (12 दिसंबर) को स्टॉक करीब 2.4 फीसदी उछलक 52 हफ्ते के नए हाई (526.50) पर पहुंच गया। डिविडेंड के साथ-साथ वेदांत के निवेशकों को स्टॉक ने भी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते एक साल में यह माइनिंग स्टॉक निवेशकों के पैसे दोगुने से ज्यादा कर चुका है। वेदांत चालू वित्त वर्ष में अबतक 35 रुपये अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

वेदांत लिमिटेड ने बुधवार को स्टॉक फाइनिलंग में बताया कि कंपनी की 16 दिसंबर 2024 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग प्रस्तावित है। इसमें इ​क्विटी शेयर पर चालू वित्त वर्ष के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा और मंजूरी दी जा सकती है। अगर बोर्ड की ओर से अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी जाती है तो ​इसके लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 होगी।

बता दें, वेदांत लिमिटेड की योजना FY26 की पहली तिमाही तक 6 कंपनियों के डीमर्जर की प्रक्रिया पूरी करने की है। कंपनी का मानना है कि इससे उसकी कार्यक्षमता और भी बेहतर और प्रोड​क्टिव होगी.

Vedanta: 52 हफ्ते के हाई पर शेयर

​चौ​थे अंतरिम डिविडेंड की खबर के बाद गुरुवार को वेदांत के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली। BSE पर स्टॉक शुरुआती कारोबारी सेशन के दौरान करीब 2.4 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई 526.50 रुपये पर पहुंच गया। स्टॉक का 52 हफ्ते का लो 243.70 है। BSE 100 में शामिल कंपनी का मार्केट कैप 2.03 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Vedanta Share Price History

माइनिंग दिग्गज वेदांत के शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो बीते एक साल में यह शेयर 110 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। वहीं, इस साल अबतक (YTD) स्टॉक करीब 105 फीसदी उछला है। बीते 1 महीने में शेयर ने 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है।

Vedanta Dividend: FY25 में अबतक ₹35 दिया डिविडेंड

शेयरधारकों को ताबड़तोड़ डिविडेंड देने के मामले में वेदांत लिमिटेड चुनिंदा कंपनियों में शामिल है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अबतक कंपनी कुल 35 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये है। इस तरह शेयरधारकों को अबतक अंतरिम डिविडेंड से प्रति इ​क्विटी शेयर 3500 फीसदी की इनकम हो चुकी है।

वेदांत की डिविडेंड हिस्ट्री पर नजर डालें, तो कंपनी ने मई 2024 में 11 प्रति शेयर, अगस्त 2024 में 4 रुपये प्रति शेयर और सितंबर 2024 में 20 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड दिया है।

First Published - December 12, 2024 | 12:39 PM IST

संबंधित पोस्ट