facebookmetapixel
Abakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्ट

Micropro IPO Listing: IT कंपनी की फीकी एंट्री, निवेशकों को हुआ घाटा

कंपनी का 30.70 करोड़ रुपये का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह था।

Last Updated- November 10, 2023 | 11:29 AM IST
Laxmi Dental IPO

Micropro Software Solutions IPO Listing: आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी माइक्रोप्रो सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर कमजोर एंट्री हुई। NSE SME पर इसकी 80 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है। यानी कि इस आईपीओ में निवेशक करने वालों को मुनाफे की बजाय घाटया झेलना पड़ा। आईपीओ के तहत 81 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

फीकी एंट्री से निवेशकों को 1.23 फीसदी का घाटा हुआ है। इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद शेयर और नीचे गिरे, लुढ़कर कंपनी का शेयर 76 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 6.17 फीसदी घाटे में हैं।

बता दें, खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में रुचि दिखाई थी यही कारण था कि आईपीओ ओवरऑल 36 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।

IPO के बारे में

कंपनी का 30.70 करोड़ रुपये का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह था। आईपीओ को खुदरा निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 49.08 गुना भरा था और ओवरऑल यह 36.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। शेयरों की बात करें तो इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 37,90,400 नए शेयर जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- TBO Tek ने सेबी के समक्ष IPO के लिए किए दस्तावेज दाखिल

Micropro कंपनी के बारे में

इस कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी। यह एक आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी है। यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग देती है। कंपनी की ग्राहकों की बात करें तो भारत के अलावा अमेरिका, सउदी और अफ्रीका में भी इसके करीब 4 हजार ग्राहक हैं।

यह सरकारी कंपनियों को भी सर्विसेज मुहैया कराती है। कंपनी के वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध मुनाफा 5.92 करोड़ रुपये रहा। इस वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीने अप्रैल-मई 2023 में कंपनी को 47.65 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।

 

 

 

First Published - November 10, 2023 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट