बाजार

Sensex की टॉप-10 में से 6 कंपनियों का MCap 1.71 लाख करोड़ रुपये घटा, TCS और Infosys को हुआ सबसे ज्यदा नुकसान

Sensex की टॉप-10 कंपनियों में RIL पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इन्फोसिस, SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC का स्थान रहा

Published by
भाषा   
Last Updated- January 19, 2025 | 9:33 PM IST

सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1.71 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान सूचना प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र की कंपनियों इन्फोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.58 अंक या 0.98 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.3 अंक या 0.97 प्रतिशत टूटा।

टॉप-10 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 1,71,680.42 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हैसियत बढ़ गई।

समीक्षाधीन सप्ताह में इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 62,948.4 करोड़ रुपये घटकर 7,53,678.38 करोड़ रुपये रहा गया। सबसे अधिक नुकसान इन्फोसिस को ही हुआ। तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद मुनाफावसूली के बीच शुक्रवार को इन्फोसिस के शेयर में करीब प्रतिशत की गिरावट आई। TCS का बाजार पूंजीकरण 50,598.95 करोड़ रुपये घटकर 14,92,714.37 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 20,605.92 करोड़ रुपये घटकर 5,53,152.52 करोड़ रुपये पर और ICICI बैंक का मूल्यांकन 16,005.84 करोड़ रुपये घटकर 8,65,495.17 करोड़ रुपये पर आ गया।

Also read: शेयर मार्केट को महंगा पड़ा जनवरी, 17 दिन में विदेशी निवेशकों ने निकाले 44,396 करोड़ रुपये

HDFC बैंक की बाजार हैसियत 15,640.8 करोड़ रुपये घटकर 12,51,799.81 करोड़ रुपये रह गई। ITC के मूल्यांकन में 5,880.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,50,702.93 करोड़ रुपये रह गया। इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 79,773.34 करोड़ रुपये बढ़कर 17,60,967.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 18,697.08 करोड़ रुपये बढ़कर 6,81,930.22 करोड़ रुपये हो गई। LIC ने सप्ताह के दौरान 9,993.5 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार मूल्यांकन 5,40,724.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 7,080.98 करोड़ रुपये बढ़कर 9,27,014.97 करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और LIC का स्थान रहा।

 

First Published : January 19, 2025 | 3:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)