facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

बाजारों को फेड के रुख से राहत नहीं

Last Updated- December 11, 2022 | 5:31 PM IST

जेफरीज के इक्विटी रणनीतिकार क्रिस्टोफर वुड ने ग्रीड ऐंड फियर में निवेशकों के लिए लिखे नोट में कहा है कि बाजारों पर दबाव बना  रह सकता है और अल्पावधि में उन्हें शायद ही राहत मिलेगी क्योंकि वैश्विक केंद्रीय बैंक बढ़ती महंगाई पर लगाम कसने की खातिर आक्रामक हो गया है।
भूराजनीतिक तनाव के बीच बढ़ती महंगाई और ब्याज दरों में तीव्र बढ़ोतरी पहले ही दुनिया भर के इक्विटी बाजारों की अवधारणा पर चोट पहुंचा चुकी है। एसऐंडपी 500 इस साल अब तक के लिहाज से 20 फीसदी से ज्यादा नीचे है। डाउ जोंस और नैसडेक भी इस अवधि में क्रमश: 13 फीसदी व 28 फीसदी टूट चुके हैं। कमजोर वैश्विक संकेतक और बढ़ती महंगाई के बीच भारत में एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स इस दौरान करीब 8 फीसदी गंवा चुका है।
उन्होंने कहा, दुनिया भर के शेयर बाजारों के लिए राहत का एकमात्र संभावित स्रोत फेड का यू-टर्न होगा। यह एक संकेत होगा कि अमेरिका में महंगाई सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने के बाद तेजी से घट रही है।  ले​किन मामला स्पष्ट तौर पर ऐसा नहीं है। इसके बजाय बुधवार को जारी जून के सीपीआई आंकड़े बताते हैं कि फेड 27 जुलाई को ब्याज दरों में 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी करेगा।
जून में अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई 9.1 फीसदी रही, जो 1981 के बाद का सर्वोच्च स्तर है और यह ज्यादातर विश्लेषकों के अनुमान से ज्यादा रहा, जिन्होंने इसके 8.8 फीसदी पर रहने की भविष्यवाणी की थी। इससे पहले जून में अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने महंगाई पर लगाम के लिए ब्याज दरों में 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी, जो 28 सालों में सर्वाधिक है।
9.1 फीसदी की महंगाई के आंकड़ों के बाद विश्लेषक अनुमान  लगा रहे हैं कि फेडरल रिजर्व अपनी 27 जुलाई की नी​तिगत बैठक में ब्याज दरें कितनी बढ़ाएगा। वुड को जुलाई के​ आखिर में ब्याज दर 75 आधार अंक बढ़ने का अनुमान है और राबोबैंक इंटरनैशनल व नोमूरा के विश्लेषकों की राय भी ऐसी ही है।
राबोबैंक के विश्लेषकों ने हालिया नोट में कहा है, कुल ​मिलाकर हमें लगता है कि जुलाई में अगर फेड ब्याज दरों में 100 आधार अंकों का इजाफा नहीं करता है तो यह झटका लगने जैसा होगा। फेड फंड की दर अब 3.56 फीसदी के स्तर पर आने का अनुमान है और यह दिसंबर 2022 में आएगा, जबकि पहले फरवरी-मार्च 2023 में इसके 3.45 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान था।
नोमूरा  को लगता है कि जुलाई में फेड ब्याज दरों में 75  आधार अंकों का इजाफा करेगा, सितंबर में 50 और नवंबर, दिसंबर व फरवरी 2023 में 25-25 आधार अंकों का इजाफा किया जाएगा।

 

First Published - July 16, 2022 | 12:21 AM IST

संबंधित पोस्ट