facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: वेदांता, NTPC, ITC समेत शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में दिखेगी हलचल? देखें पूरी लिस्टउच्च गुणवत्ता वाले शेयर अब भी आकर्षक, 2026 में आय वृद्धि बनेगी बाजार की ताकतNetflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार

ब्याज दरों की चिंता से बाजार परेशान

Last Updated- December 11, 2022 | 4:10 PM IST

अमेरिका में ब्याज दरें उच्च स्तर पर बने रहने का फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बयान निवेशकों को घबराहट से भर गया और भारत सहित दुनिया भर के बाजारों में आज तेज गिरावट आई।
फेड प्रमुख के बयान से ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर जल्द विराम लगने की उम्मीद भी धूमिल हो गई है। बेंचमार्क सेंसेक्स 861 अंक लुढ़ककर 57,972 पर बंद हुआ। 16 जून के बाद सेंसेक्स में यह सबसे बड़ी गिरावट है। निफ्टी भी 246 अंक के नुकसान के साथ 17,313 पर बंद हुआ। मगर देसी बाजार में गिरावट अमेरिकी बाजार की तुलना में कम रही। वॉलस्ट्रीट में शुक्रवार को बिकवाली के कारण सूचकांक 3 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए थे। सेंसेक्स भी कारोबार के दौरान 1,466 अंक नीचे चला गया था। 
पॉवेल ने शुक्रवार को कहा था कि मुद्रास्फीति में ​स्थिरता आने में अभी वक्त लगेगा और इसके लिए मौद्रिक नीति के उपाय करने होंगे। उनके भाषण ने निवेशकों को निराश किया क्योंकि निवेशक उम्मीद कर रहे थे कि वृद्धि दर नरम होने से ब्याज दरों में अगले साल कटौती हो सकती है। अब निवेशकों को डर सताने लगा है कि ब्याज दरें ऊंची बनी रहीं तो कंपनियों की कमाई प्रभावित होगी और चूक के मामले बढ़ सकते हैं। पॉवेल के बयान से वै​श्विक बाजारों में बिकवाली बढ़ गई और बिटकॉइन जैसी जो​खिम वाली संप​त्तियों में भी गिरावट आई मगर अमेरिकी बॉन्ड तथा डॉलर मजबूत हुआ है। देसी बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 560 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
डॉलर के मजबूत होने से रुपया भी कारोबार के दौरान 80 के पार पहुंच गया था। रुपये में नरमी से विदेशी निवेश प्रभावित हो सकता है क्योंकि मुद्रा कमजोर होने से विदेशी संस्थागत निवेशकों का मुनाफा घट सकता है। विदेशी निवेश के दम पर ही बाजार जून के निचले स्तर से उबरने में सफल रहा था।
अवेंडस कैपिटल अल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्या​धिकारी एंड्रयू हॉलैंड ने कहा, ‘फेडरल प्रमुख के भाषण से पहले बाजार को फेड का रुख कुछ नरम होने की उम्मीद थी। मगर उनके भाषण ने स्पष्ट कर दिया कि मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए ब्याज दरें फिलहाल उच्च स्तर पर बनी रहेंगी। इसका बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा है।’इस साल देसी शेयर बाजार की चाल अमेरिकी बाजार के अनुरूप रही है। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी शेयरों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार में भी दिख सकता है। 

First Published - August 29, 2022 | 10:36 PM IST

संबंधित पोस्ट