वित्त वर्ष 23-24 में भारत में स्टील की मांग 7.5 फीसदी बढ़ सकती है। इंडियन स्टील एसोशिएसन (ISA) के अनुमान के मुताबिक, वर्तमान वित्त वर्ष में स्टील की डिमांड 7.5 फीसदी बढ़कर 128.785 करोड़ टन हो जाएगी।
ISA ने कहा कि बुनियादी ढांचे (इन्फ्रास्ट्रक्चर) के खर्च में मजबूती और शहरी खपत में लगातार बढ़ोतरी के साथ, अगले दो वित्तीय वर्षों में भारत में स्टील की मांग में हर साल 80-90 लाख टन का इजाफा होगा। इस वृद्धि की वजह से 2023-24 में 7.5 फीसदी की वृद्धि और वित्त वर्ष 2024-25 में 6.3 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 24-25 में स्टील की मांग 136.97 मिलियन टन को छू जाएगी।
बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-