16:09FY24 में बढ़ेगी स्टील की डिमांड
वित्त वर्ष 23-24 में भारत में स्टील की मांग 7.5 फीसदी बढ़ सकती है। इंडियन स्टील एसोशिएसन (ISA) के अनुमान के मुताबिक, वर्तमान वित्त वर्ष में स्टील की डिमांड 7.5 फीसदी बढ़कर 128.785 करोड़ टन हो जाएगी।
16:02अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 82.58 (अस्थायी) पर बंद।
15:57Closing Bell: झूम उठा शेयर बाजार
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार 600 से अधिक अंकों की तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 629 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 178 अंको की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,499.35 पर बंद हुआ।
15:49सोनी मर्जर पर NCLT का फैसला रद्द
राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स के विलय को दी गई मंजूरी पर पुनर्विचार के निर्देश संबंधी एनसीएलटी के आदेश को निरस्त कर दिया है।
14:00Page Industries का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में घटा
परिधान विनिर्माता पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ मार्च 2023 में खत्म हुई तिमाही के दौरान 58.87 फीसदी घटकर 78.35 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि इससे एक साल पहले जनवरी-मार्च 2022 के दौरान उसने 190.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
13:30लगातार दसवें महीने घटे NSE के एक्टिव यूजर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के एक्टिव यूजर्स की संख्या अप्रैल में गिरकर 3.12 करोड़ रह गई। पिछले महीने मार्च में यह संख्या 3.27 करोड़ थी।
11:41सत्येंद्र जैन को मिली अंतरिम जमानत
उच्चतम न्यायालय ने धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को चिकित्सा आधार पर 11 जुलाई तक अंतरिम जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने शुक्रवार को जैन को अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी और उनसे 10 जुलाई तक चिकित्सा रिकॉर्ड पेश करने को कहा।
10:45अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे चढ़ा
विदेशी कोषों की आवक और घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 82.67 पर पहुंच गया।
09:36तेजी के साथ खुले सोने-चांदी के वायदा भाव
इस सप्ताह लगातार गिरावट के बाद आज सोने-चांदी की वायदा कीमतों में तेजी लौट आई और भाव तेजी के साथ खुले। चांदी के भाव 70 हजार और सोने के 59 हजार रुपये से ऊपर चल रहे हैं।
09:32देश की पेट्रोलियम कंपनियों का रूस में करोड़ों रुपये का डिविडेंड फंसा
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद लगे प्रतिबंधों की वजह से भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों की करीब 2,500 करोड़ रुपये की डिविडेंड आय रूस में फंसी हुई है। पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम कंपनियों ने रूस में चार विभिन्न संपत्तियों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.46 अरब डॉलर का निवेश किया हुआ है।
09:26TATA Motors की एसयूवी की बिक्री FY24 में भी रहेगी मजबूत!
वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स को घरेलू यात्रा वाहनों खासकर एसयूवी की बिक्री चालू वित्त वर्ष में भी मजबूत बने रहने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेष चंद्रा ने यहां पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने एक लाख इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री का लक्ष्य रखा हुआ है।
09:22बढ़त के साथ खुला बाजार
बाजार की शुरुआत आज पॉजिटिव नोट पर हुई है। 26 मई को निफ्टी 18350 के आसपास खुला। सेंसेक्स 101.49 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,974.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 35.75 अंक यानी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 18,321.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
08:52आज इन कंपनियों के आएंगे Q4 रिजल्ट
आर्कियन केमिकल, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, बीईएमएल, बीएचईएल, चंबल फर्टिलाइजर्स, सिटी यूनियन बैंक, ईजी ट्रिप प्लानर्स, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, इंजीनियर्स इंडिया, फिनोलेक्स केबल्स, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, ग्रासिम, जीवीके पावर, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, इमेजिका वर्ल्ड, इंडिगो पेंट्स, आईनॉक्स विंड, आयन एक्सचेंज, जैन इरिगेशन, कर्नाटक बैंक, लोकेश मशीन, महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम), महाराष्ट्र सीमलेस, मिर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, मॉयल, संवर्धन मदरसन, नौकरी, एनसीसी, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर, ओएनजीसी, पूर्वांकरा, श्री रेणुका शुगर्स , सुंदरम ब्रेक्स, सन फार्मा, सनटेक रियल्टी, टीसीपीएल पैकेजिंग, टाइड वाटर ऑयल, वीआईपी क्लॉथिंग और वॉकहार्ट कुछ ऐसी प्रमुख कंपनियां हैं जो आज यानी शुक्रवार को मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली हैं।
08:30कैसी होगी आज मार्केट की चाल
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिलने की संभावना है। आज सुबह, SGX Nifty लाल निशान में ओपन हुआ, जो कि 43 अंकों की गिरावट के साथ 18,423 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।