ब्लूचिप कंपनियों मसलन आरआईएल, टीसीएस और टाटा स्टील में मुनाफावसूली के बीच नई ऊंचाई छूने वाला देसी बाजार कुछ सुस्त हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगले हफ्ते होने वाले बैठक से पहले वैश्विक निवेशकों की सतर्कता के बीच बेंचमार्क सेंसेक्स दिन के उच्चस्तर से 865 अंक नीचे आया। आखिर में सेंसेक्स 125 अंक की गिरावट के साथ 59,016 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में यह 59,737 अंक के उच्चस्तर को छू गया था। निफ्टी-50 इंडेक्स 17,793 अंक तक चढऩे के बाद 44 अंक टूटकर 17,585 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों ने लगातार चौथे हफ्ते बढ़त दर्ज की।
वैश्विक बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ क्योंकि अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल अमेरिकी खुदरा बिक्री में मजबूती के बाद चढ़ा। अप्रत्याशित तौर पर खुदरा बिक्री के सकारात्मक आंकड़े से संकेत मिला कि कोविडके डेल्टा संस्करण में बढ़ोतरी के कारण पैदा हुई चिंता के बीच अमेरिकी आर्थिक रिकवरी सुदृढ़ है। 10 वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी का कारोबार करीब 1.336 फीसदी पर हुआ, वहीं अमेरिकी फ्यूचर मार्केट ने वॉल स्ट्रीट पर कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।
विशेषज्ञों ने कहा कि मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बीच निवेशकों की नजर अगले हफ्ते होने वाले फेड की बैठक पर है, जिसकी वजह से केंंद्रीय बैंक प्रोत्साहन कार्यक्रम में और पहले कमी ला सकता है। जियोजित फाइनैशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इग्लैंड की अगले हफ्ते होने वाली बैठक से पहले वैश्विक बाजारों ने सतर्कता के साथ कारोबार किया।
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा, अमेरिका, यूरोप के आंकड़े और अगले हफ्ते होने वाली केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक के नतीजे के अलावा सरकार की तरफ से घोषित नीतियों के सकारात्मक असर और ऊर्जा की उच्च कीमतें अगले हफ्ते बाजार पर असर डालेगी।
सरकार की तरफ से नीतियों की घोषणा के बाद बैंकिंग व दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में उछाल के बीच एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी ने कमजोर वैश्विक संकेतों को धता बताते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया। कई बैंकिंग शेयरों में बढ़ोतरी हुई जब निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़कर 37,812 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया।
पिछले सत्र में इंडेक्स ने फरवरी के सर्वोच्च स्तर को पार कर लिया था। बाजार में चढऩे व गिरने वाले शेयरों का प्रतिशत कमजोर रहा और निफ्टी की सिर्फ 15 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं। कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा 5.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद एचडीएफसी बैंक 1.64 फीसदी व भारती एयरटेल1.52 फीसदी चढ़ा। टाटा स्टील सबसे ज्यादा 3.76 फीसदी टूटा। इसके बाद कोल इंडिया में 3.45 फीसदी व एसबीआई में 2.25 फीसदी की गिरावट आई।