शेयर बाजार बुधवार को दिन के अपने निचले स्तर से काफी सुधरकर बंद हुआ लेकिन इसके बावजूद गिरावट से उबर नहीं सका।
रियालिटी, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स भी कमजोरी लेकर ही बंद हुए। हालांकि आईटी, एफएमसीजी और तेल के शेयरों में कुछ खरीदारी दिखी।
सुबह सेंसेक्स 31 अंकों की तेजी लेकर 17,404 अंकों पर खुला लेकिन जल्दी ही यह कमजोर पड़ गया और 143 अंक नीचे कारोबार करने लगा। हालांकि बाद में यह कुछ सुधरा और कुल 34 अंकों की गिरावट लेकर 17339 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 8 अंक लुढ़क कर 5135.50 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उनमें बीएचईएल सबसे ज्यादा 4.12 फीसदी कमजोर होकर 1783.75 रुपए पर बंद हुआ। जबकि भारती एयरटेल 3.64 फीसदी गिरकर 815.50 पर रहा। इसके अलावा डीएलएफ और एल ऐंड टी 2.5 और 2.4 फीसदी गिरकर क्रमश: 651 और 2986 रुपए पर बंद हुए।
रैनबैक्सी 1.8 फीसदी गिरकर 466 पर, सत्यम 1.5 फीसदी गिरकर 489 पर, हिंडाल्को 1.1 फीसदी कमजोर होकर 180 पर, आईसीआईसीआई भी 1 फीसदी गिरकर 919 पर और ग्रासिम 0.86 फीसदी गिरकर 2337 रुपए पर बंद हुआ। एनटीपीसी और सिपला भी 0.65 फीसदी लुढ़ककर क्रमश: 195 और 214 रुपए पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में इस गिरावट के बावजूद उछाल आया उनमें आईटी स्टॉक सबसे ऊपर रहे। टीसीएस 3 फीसदी चढ़कर 966 रुपए पर रहा जबकि महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 1.5 फीसदी चढक़र 674 रुपए पर और इंफोसिस 1.25 फीसदी चढ़कर 1843 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा हिन्दुस्तान यूनीलीवर, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति भी एक-एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गए।
सेक्टरों की बात करें तो कैपिटल गुड्स में सबसे ज्यादा 2.31 फीसदी की गिरावट रही और ये 13641 अंकों पर पहुंच गया। इसके अलावा रियालिटी सेक्टर 1.55 फीसदी गिरकर 8207.58 पर रहा, मेटल इंडेक्स 0.64 फीसदी गिरकर 15813.84 पर, बैंकेक्स 0.79 फीसदी गिरकर 9016.91 अंकों पर रहा जबकि आईटी इंडेक्स 0.68 फीसदी मजबूत होकर 4413.30 अंकों पर पहुंच गया और एफएमसीजी सेक्टर में 0.68 फीसदी की तेजी रही।
अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के हेड टेक्निकल एनालिस्ट राजेश पलविया के मुताबिक गुरुवार को बाजार की यह कमजोरी बनी रह सकती है और निफ्टी 5100 अंकों पर आ सकता है। निफ्टी में 5150-5180 के स्तर पर रेसिस्टेंस देखा जा रहा है और 5180 के स्तर से ऊपर बाजार में खरीदारी बन सकती है, ऐसा हुआ तो निफ्टी 5200-5215 के स्तर तक जा सकता है।
बाजार के टर्नओवर की बात की जाए तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 240.15 करोड़ का टर्नओवर रहा, इसके बाद आइडिया में 205.60 करोड़, केयर्न में 204.46 करोड़, भारती में 172.07 करोड़ और टाटा स्टील में 167.23 करोड़ का कारोबार हुआ।