facebookmetapixel
इंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% पर

Market Outlook: विदेशी निवेशक और ग्लोबल रुख से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

Market Outlook: दिवाली के मौके पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेगा, लेकिन शाम को एक घंटे के लिए खास 'मुहूर्त कारोबार' होगा।

Last Updated- October 27, 2024 | 2:06 PM IST

Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा मुख्य रूप से विदेशी निवेशकों (FPI) की गतिविधियों, वैश्विक रुझानों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी। विश्लेषकों का कहना है कि मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान के कारण इस हफ्ते बाजार में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है।

पिछले हफ्ते की बड़ी गिरावट का कारण

पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर निकासी और कमजोर तिमाही नतीजों के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। एक विशेषज्ञ ने कहा कि अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं, जिससे बाजार में कमजोरी जारी रह सकती है।

दिवाली पर खास ‘मुहूर्त कारोबार’

दिवाली के मौके पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेगा, लेकिन शाम को एक घंटे के लिए खास ‘मुहूर्त कारोबार’ होगा। बीएसई और एनएसई एक नवंबर को दिवाली के अवसर पर इस ‘मुहूर्त कारोबार’ का आयोजन करेंगे, जो नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है।

एफआईआई की बिकवाली से बाजार पर असर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि बाजार में गिरावट का सिलसिला अभी कुछ समय तक जारी रह सकता है। इसमें सुधार तभी संभव है जब विदेशी निवेशकों (FPI) की बिकवाली की रफ्तार कम हो और अमेरिकी चुनावों के नतीजे स्पष्ट हो जाएं।

वैश्विक घटनाओं का असर

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि विदेशी निवेशक (FPI) बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। अक्टूबर के वायदा और ऑप्शन निपटान के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। इसके साथ ही, ईरान-इजराइल संघर्ष और कच्चे तेल की कीमतों जैसे वैश्विक मुद्दे भी बाजार को प्रभावित करेंगे।

यह भी पढ़ें: MCap: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 का मार्केट कैप 2.09 लाख करोड़ रुपये घटा

अहम वैश्विक आंकड़े होंगे निर्णायक

मीणा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले दुनियाभर के बाजार सतर्क रह सकते हैं। कुछ प्रमुख आंकड़े, जैसे अमेरिका का रोजगार और जीडीपी (GDP) डेटा और चीन का पीएमआई (PMI) आंकड़ा बाजार की दिशा तय करेंगे। इसके अलावा, 31 अक्टूबर को अमेरिका का PCE मूल्य सूचकांक और बैंक ऑफ जापान की ब्याज दर पर फैसला भी बाजार पर असर डालेंगे।

अदाणी ग्रुप और अन्य कंपनियों के नतीजे

इस हफ्ते अदाणी पावर, बीएचईएल, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स और डाबर इंडिया अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने बताया कि अक्टूबर से एफपीआई की बिकवाली का सिलसिला जारी है और इसमें थमने के कोई संकेत नहीं हैं। चीन के सस्ते शेयरों और भारत में ऊंचे वैल्यूएशन के चलते विदेशी निवेशक भारत से पूंजी निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: FPI Inflow: एफपीआई ने अक्टूबर में अबतक शेयरों से 85,790 करोड़ रुपये निकाले

निफ्टी में 8% की गिरावट

विजयकुमार के मुताबिक, एफपीआई की बिकवाली से निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से 8% गिर चुका है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों और उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों के चलते निफ्टी 26,277 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर से 8% नीचे आ गया है।

पिछले हफ्ते का हाल

पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,822.46 अंक यानी 2.24% गिरा, जबकि निफ्टी 673.25 अंक यानी 2.70% नीचे आया।

First Published - October 27, 2024 | 2:06 PM IST

संबंधित पोस्ट