facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड, फॉरेन फंड की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

Market Outlook: विश्लेषकों ने कहा कि मासिक वायदा डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान के बीच बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है।

Last Updated- February 25, 2024 | 4:52 PM IST
Stocks to buy
Representative Image

Market Outlook: इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की गतिविधियों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा है कि घरेलू मोर्चे पर किसी बड़े घटनाक्रम के अभाव में बाजार के लिए वैश्विक गतिविधियां महत्वपूर्ण होंगी।

विश्लेषकों ने कहा कि मासिक वायदा डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान के बीच बाजार में अस्थिरता देखने को मिल सकती है। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी अनुसंधान) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि फरवरी महीने के डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान के कारण बाजार में अधिक उतार-चढ़ाव रहेगा। इसके अलावा प्रतिभागियों को वैश्विक सूचकांकों, विशेष रूप से अमेरिका के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।’’ पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 716.16 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 73,142.8 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर 73,427.5 के बेहद करीब है।

उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह बाजार अस्थिर रहे, लेकिन लगभग एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज करने में सफल रहे। शुरुआती बढ़त के बाद मिलेजुले वैश्विक संकेतों के साथ मुनाफावसूली के चलते बाजार की तेजी सीमित रह गई। मिश्रा ने कहा कि अमेरिकी बाजारों के अच्छे प्रदर्शन के कारण उम्मीद है कि भारतीय बाजारों में भी तेजी का रुख बना रहेगा। निवेशकों को पिछले सप्ताह केंद्रीय बैंक द्वारा जारी फरवरी की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के ब्योरे से भी कुछ संकेत मिलने की उम्मीद है। कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर, लगभग सभी एमपीसी सदस्यों ने मुद्रास्फीति के परिदृश्य को लेकर अनिश्चितताओं को देखते हुए सतर्क रुख जारी रखने की बात कही है।’’

विश्लेषकों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतें, रुपये की चाल, भारत के साथ ही अमेरिका में जारी होने वाले तिमाही सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि के आंकड़े और आने वाले सप्ताह में मासिक विनिर्माण पीएमआई आंकड़े बाजार की धारणा को प्रभावित करेंगे।

चौहान ने कहा कि तिमाही नतीजों का सत्र खत्म होने के बाद बाजार का ध्यान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापक संकेतों पर होगा। इस सप्ताह शेयर बाजार में 3,300 करोड़ रुपये से अधिक के छह आईपीओ आएंगे। इनमें प्लैटिनम इंडस्ट्रीज और एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स के आईपीओ शामिल हैं।

First Published - February 25, 2024 | 4:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट